हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेर (hardware and software)
हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेर (hardware and software)
1. हार्डवेयर (hardware)
हम जानते हैं की कंप्यूटर किसी समस्या के निवारण लिए निर्देश एवं डाटा स्वीकार करता हैं , उस पर निश्चित processing करता हैं और फिर output देता हैं , कंप्यूटर में स्वयं की बुद्धि (intelligence ) नहीं होती हैं , computer की सम्पूर्ण यूनिट 'हार्डवेयर ' (hardware) के नाम से जानी जाती हैं , एक कंप्यूटर सिस्टम निम्न पांच भागो से मिलकर बनता हैं _
1 . हार्डवेयर ( hardware )
2. सॉफ्टवेयर (software)
3. यूजर (user)
4. डाटा / सुचना (data / information)
5. कार्य करने की विधि (procedure)
कंप्यूटर के जिन पुर्जो को हम छू सकते हैं , मरम्मत कर सकते हैं उन्हें हार्डवेयर के अंतर्गत सम्मिलित किया जाता हैं / इसके अंतर्गत आने वाले parts निम्नलिखित प्रकार से देखे जाते हैं _
(क ) इनपुट डिवाइस _ की बोर्ड (key board ), माउस ( mouse ), स्कैनर ( scanner ), जॉयस्टिक ( joystick ) ट्रैकबॉल ( trackball ) आदि /
(ख) आउटपुट डिवाइस - मॉनिटर (monitor ), स्पीकर (speaker ), प्लॉटर (plotter ) , प्रिंटर (printer ) आदि /
(ग) सी ० पी ० यु ० के अंतर्गत आने वाले पुर्जे - Motherboards , RAM , ROM , Microprocessor , disk Interface Card , Expansion Slots etc .
2 . सॉफ्टवेयर ( Software )
हमारी सुविधानुसार बनाया गया निर्देशों का वह समूह जो प्रोग्राम के माध्यम से हार्डवेयर को चलाता हैं , सॉफ्टवेयर कहलाता हैं /
जैसे - MS Word , Tally , Fox PRO , 'C ' , C ++ आदि /
ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating system )
MS DOS , UNIX , WINDOWS सभी ऑपरेटिंग सिस्टम हैं , यह सिस्टम सॉफ्टवेयर के अंतर्गत आते हैं / सॉफ्टवेयर को निम्नांकित प्रकार से विभाजित किया गया हैं/
कंप्यूटर का वर्गीकरण (Classification of Computer )
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box