हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेर (hardware and software)

हार्डवेयर  एवं सॉफ्टवेर  (hardware and software)

हम  जानते हैं की कंप्यूटर किसी समस्या के निवारण लिए  निर्देश  एवं डाटा स्वीकार करता हैं , उस पर निश्चित    processing  करता हैं और फिर   output देता हैं  , कंप्यूटर में स्वयं की बुद्धि  (intelligence )  नहीं होती हैं , computer   की सम्पूर्ण  यूनिट  'हार्डवेयर ' (hardware)  के नाम  से जानी  जाती हैं , एक कंप्यूटर सिस्टम निम्न  पांच भागो  से  मिलकर  बनता हैं _  


1 . हार्डवेयर        ( hardware )
2. सॉफ्टवेयर       (software)
3. यूजर            (user)
4. डाटा / सुचना        (data / information)
5. कार्य  करने  की विधि      (procedure)

       1.  हार्डवेयर    (hardware)

    कंप्यूटर के जिन पुर्जो को हम छू सकते हैं , मरम्मत  कर सकते हैं  उन्हें हार्डवेयर  के अंतर्गत सम्मिलित  किया जाता  हैं /    इसके अंतर्गत आने वाले  parts निम्नलिखित प्रकार से देखे जाते हैं _

(क ) इनपुट डिवाइस  _  की बोर्ड (key board ), माउस ( mouse ), स्कैनर  ( scanner ), जॉयस्टिक  ( joystick ) ट्रैकबॉल  ( trackball )  आदि /
(ख) आउटपुट डिवाइस -    मॉनिटर  (monitor ), स्पीकर (speaker ), प्लॉटर (plotter ) , प्रिंटर  (printer ) आदि /
(ग)  सी ०  पी ० यु ०  के अंतर्गत आने वाले पुर्जे -  Motherboards , RAM , ROM , Microprocessor , disk  Interface  Card , Expansion  Slots  etc  . 








2 . सॉफ्टवेयर ( Software  )   
हमारी सुविधानुसार बनाया  गया निर्देशों का वह समूह जो प्रोग्राम के माध्यम से हार्डवेयर को चलाता हैं , सॉफ्टवेयर  कहलाता हैं / 
जैसे - MS  Word , Tally , Fox PRO , 'C ' , C ++ आदि /



        ऑपरेटिंग सिस्टम  (Operating  system )
      MS  DOS , UNIX , WINDOWS  सभी ऑपरेटिंग सिस्टम हैं , यह सिस्टम सॉफ्टवेयर के अंतर्गत आते हैं / सॉफ्टवेयर को निम्नांकित प्रकार से विभाजित  किया गया  हैं/

कंप्यूटर का वर्गीकरण  (Classification  of  Computer ) 











टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एम० एस० - एक्सेल ( MS - Excel ) ,चार्ट विजार्ड द्वारा चार्ट बनाना ( Preparing Charts By Chart Wizard )

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज क्या हैं (Microsoft Windows),ऑपरेटिंग सिस्टम क्या हैं?(What Is a Operating System )

'सी ' प्रोग्रामिंग भाषा ('C' Programming Language)