माइक्रोसॉफ्ट विंडोज क्या हैं (Microsoft Windows),ऑपरेटिंग सिस्टम क्या हैं?(What Is a Operating System )
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज क्या हैं (Microsoft Windows)
1. माइक्रोसॉफ्ट विंडोज क्या हैं (Microsoft Windows)
सायद आप मेसे बहुत से लोगो ने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम (Windows Opereting System ) का इस्तमाल किया होगा ,या फिर कोई विंडोज Windows की मोबाइल Mobile का इस्तमाल किया होगा ,लेकिन आप में से बहुत से लोगों को इसकी पूरी जानकारी नहीं होगी इसलिए आज में इस पोस्ट में आप लोगो को विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम (Windows Opereting System )की पूरी जानकारी दूंगा।
ऐसा भी हो सकता हैं की आप में से बहुत लोग जनते होंगे माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम (Microsoft Opereting System )क्या होता हैं। और किस तरह से काम करता हैं। आज की हमारी पोस्ट से आओ जानेंगे की विंडोज के कार्य किया हैं।
2. विंडोज क्या हैं (What is Windows )
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज (Microsoft Windows ) की अगर बात करें तो ये एक ग्राफिकल इंटरफ़ेस ऑपरेटिंग सिस्टम (Graphical Interface Operating System ) हैं ,जिसे माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन (Microsoft Corporation )नामक एक प्रसिद्ध IT Company ने Develop किया था। माइक्रोसॉफ्ट विंडोज (Microsoft Windows )एक बहुत ही Friendly Popular And सबसे ज्यादा इस्तमाल में आने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम Operating System हैं। ये अपने बेहतरीन (ग्राफिकल डिस्पले (Graphical Display )एवं दूसरे फीचर्स Features की वजह से लोगो की बिच बहुत ज्यादा मशहूर हैं ,माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ग्राफिकल ऑपरेटिंग सिस्टम (Microsoft Windows Graphical
Operating System ) के रिलीज़ (Release )होने से पहले। यूजर एमएस -डोस ओ स Users MS -DOS OS के कमांड लाइन Command Line पर काम करते थे।
माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft ) हमेशा से ये चाहता था की वो अपने (Product )का नाम एक वर्ड (Word) में और आसान रखे क्योकि Microsoft के Gui Interface को सही से डिफाइन (Define )करता हैं कारण ही Microsoft ने "विंडोज Windows "Word Choose किया क्योकि (Gui Graphics Users Interface)में Multiple Windows अलग अलग टास्क एंड प्रोग्राम (Task And Program) को रन Run करने के लिए प्रयोग किया जाता हैं। इसलिए ही माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft )ने अपनी कंपनी Company के नाम के साथ विंडोज Windows शब्द को मिला दिया और अपने प्रोडक्ट Product को नया नाम दिया जो की था (Microsoft Windows )इस तरह जन्म हुआ माइक्रोसॉफ्ट विंडोज (Microsoft Windows ) का।
3. ऑपरेटिंग सिस्टम क्या हैं?(What Is a Operating System )
ऑपरेटिंग सिस्टम Operating System एक कंप्यूटर सिस्टम होता हैं जो की यूजर Users और कंप्यूटर Computer के बीच में एक माध्यम का काम करता हैं इस लिए ही वह हमारी दी गयी कमांड को समझ नहीं सकता ,तो ऐसे में ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System )की सहयता से कंप्यूटर (Computer ) हमारे दिए गए निर्देशों
को समझ कर पूरा करता हैं। अगर आसान भाषा में कहे तो ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System ) के बिना कंप्यूटर (Computer ) कुछ भी नहीं हैं। इसके द्वारा ही हार्डवेयर साधनो (Resources )को व्यवस्थित किया जाता हैं ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System ) कंप्यूटर के एक प्रोग्राम का डेटा अपने रखता हैं। जिसकी सहयता से ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System )ये निर्णय लेता हैं की कोण सा प्रोग्राम (Program ) कौन से
(Resource )को कितनी देर के लिए इस्तमाल करेगा।
जैसे सब ये जानते हैं की हम इंसान हैं और हम इंसानो के पास दिल भी होता हैं। और आपको पता हे की ये दिल कैसे काम करता हैं। कहने का मतलब ये हैं की जैसे हम इंसानो का दिल होता हैं ,वैसे ही कंप्यूटर (Computer )
के पास भी होता हैं ,और इसे तकनीक की भाषा में कंप्यूटर Computer का ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating
System ) या (Os) कहा जाता हैं। जैसे की आप कोई मोबाइल (Mobile )या कंप्यूटर (Computer ) का इस्तमाल करते हैं। तो आप जो उसका वर्जन (virson) देखते हैं न जैसे Android ,Kitkat Windows ,MAC ,Linux आदि या कंप्यूटर की बात करें तो Windows 7 ,Windows 10 , Windows 8 ,या Windows XP आदि वैसे ही
माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम (Microsoft Operating System ) में भी होता हैं।
ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System ) को सिस्टम सॉफ्टवेयर (Software ) भी कहा जाता हैं ,इसको शॉर्ट नाम से बोलै जाता हैं (OS ) ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System ) एक सिस्टम सॉफ्टवेयर हैं। मतलब आप के और कंप्यूटर हार्डवेयर (Computer Hardware के बीच में जैसे इंटरफ़ेस (Interface ) काम करता हैं। मतलब जब भी आप कंप्यूटर (Computer ) को चलाते हो तो ये ऑपरेटिंग सिस्टम Operating System ही आपको कंप्यूटर
Computer यूज करने का जरिया देता हैं। जैसे आप मूवी Movie देखते हो और एमएस एक्सेल MS Excel खोल देते हों या फिर और कुछ करने लग जाते हों ये आप बिना ऑपरेटिंग सिस्टम Operating System के नहीं कर सकते हैं। यही एक ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर Operating System Software होता हैं जिसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर Computer को चलाते हो आप जब भी नया कंप्यूटर Computer खरीदते हो तो उसमे सबसे पहले
आप विंडोज windows को इंस्टॉल करवाते हो नहीं तो बिना ऑपरेटिंग सिस्टम Operating System के कंप्यूटर तो कभी ऑन भी नहीं होगा इस को ही सिस्टम सॉफ्टवेयर System Software बोल ते हैं मतलब अगर आप कंप्यूटर
Computer में Application Software को चलाना चाहते हो तो बिना ऑपरेटिंग सिस्टम Operating System के नहीं चल सकता हैं। कंप्यूटर हार्डवेयर Computer Hardware को ऑपरेटिंग सिस्टम अच्छे इस्तमाल करने में मदद करता हैं ऑपरेटिंग सिस्टम Operating System का मुख्य रूप से यही काम होता हैं ,जैसे कुछ इनपुट Input
कीबोर्ड Keyboard से लेता हैं ,इंस्ट्रक्शन Intruction को प्रोसेस Process करता हैं और आउटपुट Output को कंप्यूटर स्क्रीन Computer Screen पर भेजता हैं। आप ऑपरेटिंग सिस्टम Operating System को देख सकते हैं
कंप्यूटर को ऑन करने पर जैसे VLC Media Player ,Photoshop ,Adobe Reader आदि और बहुत सारे सॉफ्टवेयर कंप्यूटर Software Computer के प्रोग्राम में होते हैं जिनको चलाने के लिए एक बड़ा प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर चाहिए होता हैं। जिसको हम ऑपरेटिंग सिस्टम Operating System बोलते हैं।
मोबाइल Mobile में प्रयोग किया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम Operating System को हम एंड्रॉइड Android
बोलते हैं। तो आप ये तो जान गए की ऑपरेटिंग सिस्टम Operating System किया हैं। अब आप जानेगें की ऑपरेटिंग सिस्टम Operating System किया किया करता हैं।
4. ऑपरेटिंग सिस्टम Operating System के कार्य
वैसे तो ऑपरेटिंग सिस्टम Operating System बहुत सारे काम करता हैं। लेकिन जब आप कंप्यूटर Computer को ऑन करते हे तो सबसे पहले मेन मैमोरी Main Memory रेम RAM में लोड होता हैं इसके बाद ये यूजर सॉफ्टवेयर User Software को कौन -कौन से हार्डवेयर Hardware चाहिए
ये Allocate करता हैं
ऑपरेटिंग सिस्टम Operating System के अलग अलग कार्य के बारे जानते हैं।
- मैमोरी मैनेजमेंट (Memory Management )
- प्रोसेसर मैनेजमेंट (Processor Management ) (Processor Scheduling )
- डिवाइस मैनेजमेंट (Device Management )
- फाइल मैनेजमेंट (File Management )
- सिक्योरिटी (Security )
- सिस्टम परफॉरमेंस (System Performance )
- सॉफ्टवेयर (Software )और यूजर (User )
मैमोरी मैनेजमेंट (Memory Management ) पर क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं। हमने और बहुत सारि जानकारी दी हैं। धनयवाद
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box