इनपुट एवं आउटपुट डिवाइसेज (Input And Output Devices )
इनपुट एवं आउटपुट डिवाइसेज (Input And Output Devices )

1 . समान्य टाइपराइटर कुंजियाँ - एक बोर्ड में निम्न प्रकार की कुंजियाँ होती हैं - ' की बोर्ड ' बहुत सी कुंजियों (keybord ), का समूह हैं / इसमें (0 -9 ) , अंग्रेजी के अक्षर ( A TO Z ), स्पेशल करेक्टर कुंजी (Special Character keys) , जैसे - !,@#$etc . होती हैं /
इनपुट डिवाइसेज (Input Devices )
यूजर कंप्यूटर को जो सन्देश तथा निर्देश देता हैं , वह इनपुट की सहयता से ही देता हैं , कंप्यूटर मशीनी भाषा जानता हैं , दिए गए निर्देशों को 0 से 1 की फॉर्म में समझकर कंप्यूटर हमें इनपुट देता हैं , /
इनपुट डिवाइसेज इस प्रकार हैं ,
की बोर्ड (keyboard ) , माउस (mouse ), लाइट पेन ( Light Pen ), जॉयस्टि (Joystick ), ट्रैकबॉल (Trackball ), स्कैनर (Scanner ), चुंबकीय स्याही संकेत अभिज्ञान ( Magnetic Ink Character Recognition ), बार कोड अभिज्ञान ( Bar Code Recognition ), ऑप्टिकल मार्क रीडर ( Optical Mark Reader आदि /
1. की बोर्ड ( Keyboard )
' की ' बोर्ड एक इनपुट डिवाइस हैं , यह कुंजियों (Key ) की सहयता से चलता हैं / यूजर द्वारा दिए गए डाटा , प्रोग्राम , निर्देशों को पढ़कर (Read ) हमें आउटपुट देता हैं / यह एक टाइपराइटर ( Typewriter ) , तरह कार्य करता हैं /
की बोर्ड ( keyboard )
फंक्शन किज ( Function keys ) Function Keys प्रोग्राम को Ran करने के काम आती हैं , ये F1 से F12 तक होती हैं /
2 . कर्सर को गति (Movement ) प्रदान करने वाली कुंजिया - यह चारो कुंजिया कर्सर को ऊपर , निचे , दाए , बाए , ले जाने में सहायक होती हैं /
स्पेशल परपस किज (special purpose keys )- इनके अंतर्गत निम्नांकित प्रकार की कुंजिया ( keys ) आती हैं -
1 . बैकस्पेस ( Beckspace ) कुंजी
2 . एंटर (Enter ) कुंजी
3 एस्केप (Escape ) कुंजी
4 शिफ्ट (shift ) कुंजी
5 कैप्स लॉक (Caps lock ) कुंजी
6 . इंसर्ट (Insert ) कुंजी
7 . डिलीट (Delete ) कुंजी
8 . प्रिंट स्क्रीन (Print Screen ) कुंजी
दूसरे पेज पर आप को माउस , लाइट पेन , ट्रेक बॉल , के बारे में जानकारी दी जाएगी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box