HTML क्या हैं ?(What is HTML?),HTML उपयोग कैसे करे (How To HTML Use )
HTML क्या हैं ?(What is HTML?)
;HTML का अविष्कार किसने किया और इसके क्या फायदे हैं ,इसके बारे में हम आपको बहुत सारी जानकारी देने वाले हैं। में कामना करता हूँ ये जानकारियाँ आप के काम आएं Hypertext Markup Language या फिर इसे HTML कहते हैं। ये एक प्रकार की प्रोग्रामिंग भाषा हैं आसान शब्दों में कहे तो कंप्यूटर (Computer) की भाषा हैं। इसका उपयोग वेब पेज (Web Page ) के स्ट्रक्चर (Structure )को डिफाइन (Define )करने के लिए किया जाता हैंये एक मार्कअप लैंग्वेज हैं इसका उपयोग वेब पेज (Web Page)और वेब एप्लीकेशन (Web Application) में कंटेंट के लिए ढांचा बनाने के लिए किया जाता हैं उदहारण कोई भी वेब पेज (Web Page) में हैडिंग (Heading ),पैराग्राफ (Paragraph ),इमेज (Image ),लिंक
(Links ),आदि किस जगह पर रहेंगे ये HTML कोडिंग से ही किया जाता हैं । वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web ) के अविष्कार होने के कुछ टाइम के बाद एचटीएमएल (HTML ) का प्रयोग होने लगा था अब लगभग इसे 32 साल हो चुके हैं और इस बिच इसके कई सारे वर्शन (Versions ) आ गए हैं इंटरनेट पर लगभग सरे वेबसाइट HTML से बने हैं।
एचटीएमएल का इतिहास (History Of HTML )
सन 1990 में टीम बेर्नेर्स ली Tim Berners -Lee ने Hypertext Markup Language या फिर HTML का अविष्कार किया था साथ ही सर्वर सॉफ्टवेयर और वेब ब्राउजर को भी बनाया था ,1991 में एचटीएमएल टैग (HTML Tags ) नाम का डॉक्युमेंट को दुनिया के सामने लाया गया इसमे 18 HTML Elements के बारे में बताया था। फिर किया था हर बार अलग अंदाज में इसके वर्शन रिलीज़ होने लगे सन 1993 में HTML 1.0 रिलीज किया गया इसे जानकारी एक दूसरे तक पहुंचाने के लिया उपयोग करते थे। और 1995 में HTML 2.0 रिलीज हो गया और 1997 में HTML 3.0 वर्शन आया इसे W3C के द्वारा बनाया गया था और 1997 के आखिर में एक और वर्शन बनाया गया जिसे फिर से माइनर एडिट्स (Minor Edits) करके 1998 में HTML 4.1 रिलीज किया गया और इस वर्शन के रिलीज होने से इनके यूजर (Users ) अचानक से बढ़ गए थे जिससे इनको बहुत फ़ायदा हुआ और 2014 में HTML 5 वर्शन आया जिसमे बहुत सारे एडवांस फीचर्स भी हैं।
HTML उपयोग कैसे करे (How To HTML Use )
HTML का इस्तमाल करके वेबपेज (WebPage ) बनाना बहुत ही आसान हैं ,और इसे उपयोग करने के लिए दो चीजे करनी होंगी पहले तो एक साधारण Text Editor उदाहरण नोटपैड Notepad जिसमे आप HTML का कोड लिख सकते हैं और दूसरा एक ब्राउज़र Browser उदाहरण -google Chrome ,Mozilla Firefox ,एवं Internet Explorer आदि। जिससे आपकी वेबसाइट को एक पहचान मिलजाती हैं कहने का मतलब हैं की आप को अपनी वेबसाइट देखने के लिए एक ब्राउज़र Browser तो चाहिए न तभी तो आप अपनी वेबसाइट को सर्च कर सकते हैं।
HTML छोटे छोटे कोड़ों की सीरीज से बना होता हैं। इन कोड्स को टैग्स Tags कहते हैं। HTML ऐसे बहुत सारे Tag प्रदान करता हैं ,जो की ग्राफ़िक्स ,फॉन्ट साइज Graphics ,Font Size और Colours का प्रयोग करके आपकी वेबसाइट को एक सूंदर रूप दे देता हैं। इसके लिए आपको html कोड को लिखना होगा लिखने के बाद डॉक्यूमेंट Document को सेव Save करना हैं और सेव Save करने के लिए HTML File के नाम के साथ htm या html जरूर लिखना होगा वरना आप के html Document ब्राउज़र Browser में दिखाएगा ही नहीं सेव Save करने के बाद आपको Document देखने के लिए ब्राउज़र Browser को खोलना होगा इसके बाद Browser आपकी HTML File को पढ़ेगा और आपके द्वारा लिखे गए कोड को ट्रांसलेट Translate करके आपकी वेबसाइट को दिखायेगा
अब बात करते हैं की टैग (Tags ) होते क्या हैं
HTML टैग (HTML Tags )
HTML tags ये अन्य टैग्स से बिलकुल अलग होता हैं इसकी मदद से आप HTML कोड लिख सकते हैं HTML टैग्स एक प्रकार के KEYWORDS होते हैं जिन्हे हम बंद ब्रैकेट्स (Brackets ) में लिखते हैं उदहारण - <html >. इइनका प्रयोग करके हम अपनी वेबसाइट को अलग अलग रूप दे सकते हैं। अलग टैग्स अलग प्रकार केर्य करते हैं जब अपने ब्राउज़र पर अपनी वेबसाइट देखते हैं तो यह टैग्स आपको दिखाई नहीं पड़ेंगे सिर्फ इनके प्रभाव दिखाई देंगे HTML में बहुत सारे टैग्स हैं जिनका इस्तमाल करके आप वेबसाइट बना सकते हैं। HTML में कोडिंग Coding करने से पहले कमेंट (Comment )लिखना होता हैं। वैसे ये जरुरी नहीं हैं की आप कमेंट लिखे ये आपकी मर्जी हैं <!"..... "> इसके अंदर कमेंट Comment लिख सकते हैं इसके बाद जरुरी टैग Tag होता हैं Header tag जरुरी होता हैं। इससे होता क्या हैं की हमें html Document के बारे में जानकारी मील जाती हैं html tags ज्जित्तने भी होते हैं सबका स्टार्ट टैग (Start Tags )और एंड टैग (End Tags ) कुछ इस प्रकार होता हैं।
<head >.............................................</head> कुछ इस प्रकार होता हैं और इसी के अंदर टैग्स लिखे जाते हैं।
अगर आप स्टार्ट टैग (Start tag) लिखने के बाद अगर आप एन्ड टैग ( End tag) नहीं लिखते हैं तो इसका कोई फ़ायदा नहीं होगा आपकी मेहनत बेकार चली जाएगी तो जो भी करियेगा पूरा करियेगा टैग आप जैसे चाहें लिख सकते आप बड़े अक्षरों (Capital Latter ) या छोटे अक्षरों (Small latter ) में भी लिख सकते हैं।
header tag में अंदर title tag भी लिखा जाता हैं ,जो की हमारी वेबसाइट के title होता हैं
उदाहरण - <title>this is my next web page </title>
अब बात करते हैं बॉडी टैग (Body Tag ) की जो title tag के बाद लिखा जाता हैं इस टैग में वेबपेज (Webpage ) को सूंदर बनाने के लिए बहुत सारे टैग्स का इस्तमाल क्या जाता हैं।
जैसे - <body bgcolor="pink"text="blue">
hiii ! how are you
</body>
bgcolor का मतलब हैं background color जैसे मेने पिंक (Pink )लिखा हैं तो बैकग्राउंड (Background ) गुलाबी दिखेगा और जो वहां पर लिखा जाएगा वो नीला दिखाई देगा इस तरह से आप और भी टैग का इस्तमाल कर सकते हैं
html डॉक्यूमेंट इसी रूप में होना चाहिए
<html>
<head>
<title>- - - - - - - - - - - - -</title>
</head>
<body>
<h1>----</h1> - इसे हैडिंग टैग (Heading tag )कहते हैं ये छोटे अक्षरों में दीखता हैं
<p>-----</p> - इसे पैराग्राफ Paragraph tag कहा जाता हैं जहां पर Paragraph लिख सकते हैं।
<b>------</b>-ये bold tag होता हैं जो लिखे हुए text को bold करता हैं।
</body>
</html>
यहाँ पर हमने आपको body tags के बारे में जानकारी दी हुयी हैं और भी जानकारी हमने अपने दूसरे पेज पर दी हैं आप वहां से भी पढ़ सकते हैं में कामना करता हूँ आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आयी हो धन्यवाद।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box