इंटरनेट का इतिहास (History of Internet )
इंटरनेट का इतिहास (History of Internet ) आज के टाइम में इंटरनेट ही कुछ लोगों का सहारा हैं ,जिसके जरिए उन्हें खाना मिलता हैं। मतलब उनके घर का खर्च इसी से चलता हैं । साथ में पुरे देश की अर्थव्यवस्था भी इंटरनेट (Internet )के जरिए ही चलती हैं ,जरा सोचिए अगर इंटरनेट बंद हो जाये तो किया होगा। बस इमेजिन करके देखिए आज के जमाने में इंटरनेट (Internet )के बीना कुछ भी नहीं हैं। आज एक आम आदमी भी इंटरनेट के जरिए अपनी आम जिंदगी को थोड़ी खाश बना लेता हैं ,ऐसे में इंटरनेट (iNTERNET ) के बिना तो जीना ही मुश्किल हो जाएगा पर अब सवाल आता हैं की इंटरनेट बना कैसे और किसने बनया तो दरासल एक दूसरे से आगे निकलने के चककर में हुई थी और ये रेस थी किस चीज की तो ये थी रेस थी पहला सैटेलाइट लॉन्च करने की असल में हुआ ये था की 4 अक्टूबर 1957 को सोवियत संघ ने पहला मैन मेड सैटेलाइट लॉन्च किया था सैटेलाइट का नाम स्पूतनिक (Sputnik)था। जिसके बारे में सुनके पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया था वही अमेरिका जो सोव...