नोटपैड -प्रोग्राम (Notepad -Program), नोटपैड -प्रोग्राम को प्रारंभ करना (Starting Notepad Program)
नोटपैड -प्रोग्राम (Notepad -Program)
विंडोज़ में नोटपैड एक ऐसा प्रोग्राम हैं , जिसमे हम टैक्सट फाइल तैयार कर सकते हैं। नोटपैड में
की -बोर्ड टैक्सट टाइप करके दस्तावेज , पत्र आदि फाइल के रूप तैयार किये जा सकते हैं। प्रोग्राम में टैक्सट की एडिटिंग कर सकते हैं ,लेकिन टैक्सट की फॉर्मेटिंग नहीं कर सकते हैं ,इसलिए नोटपैड 'टैक्सट एडीटर 'कहलाता हैं। नोटपैड में एक बार में एक ही फाइल खोली जा सकती हैं। टैक्सट फाइल में एक पंकित में अधिकतम 1024 करेक्टर टाइप किए जा सकते हैं। एक पंकित टाइप करने के बाद एंटर (Enter ) कुंजी दबाकर अगली पंकित में टाइपिंग कर सकते हैं।
1. नोटपैड -प्रोग्राम को प्रारंभ करना (Starting Notepad Program)
नोटपैड विंडोज में एक प्रोग्राम हैं। अतः नोटपैड को प्रारंभ करने के लिए (Start Menu) के (Programs Menu) पर क्लिक करते हैं। पर क्लिक करते हैं। (Programs Menu के Accessories )
प्रोग्राम -समूह में नोटपैड -प्रोग्राम पर क्लिक करते हैं।
2. नोटपैड विंडो के अवयव (Components Of Notepad Program)
नोटपैड की प्रोग्राम विंडो एक समान विंडो होती हैं।
. नोटपैड की प्रोग्राम विंडो का आंतरिक भाग 'टैक्सट क्षेत्र ' कहलाता हैं। टैक्सट क्षेत्र में की -बोर्ड द्वारा टाइप किए गए टैक्सट को फाइल के रूप में सेव् (Save ) करते हैं। टैक्सट क्षेत्र में माउस पॉइंटर
'I ' जैसी आकृति का होता हैं , जिसे ' आई -बीम ' कहते हैं। इसके निम्न अवयव होते हैं।
1. टाइटल बार (Title Bar )
यह प्रोग्राम तथा टैक्सट फाइल का नाम प्रदर्शित करता हैं। यह विंडो के सबसे ऊपर की पत्टिका होती हैं।
2. कंट्रोल मैन्यू (Control Menu)
इसमें प्रोग्राम विंडो के नियंत्रण के निर्देश होते हैं। इसमें Restore,Move , Size,
Maximise, Minimise व Close आदि मेन्यू होते हैं।
3. कंट्रोल बटन (Control Button )
ये बटन टाइटल बार में दाई तरफ ऊपर की और होती हैं। ये तीन बटन होते हैं। -
(i) Minimise
(ii) Restore , Maximise
(iii) Close
4. मैन्यू बार (Menu Bar)
इसमें File, Edit ,Search तथा Help मैन्यू प्रदर्शित होते हैं। यह Title Bar के निचे की
पटटिका होती हैं।
5. आई -बीम (I -Beem )
यह नोटपैड के मैन्यू बार के निचे के क्षेत्र में होता हैं। यह एक माउस पॉइंटर हैं। जब तक माउस पॉइंटर
आई -बीम की आकृति में रहता हैं ,तब तक हम की -बोर्ड (Keyboard ) से टैक्सट टाइप कर सकते हैं।
6. स्क्रौल बार (Scroll Bar)
यह नोटपैड प्रोग्राम विंडो को दाएँ या बाएँ तथा ऊपर या निचे गति कराने के लिए होता हैं।
7. टैक्सट क्षेत्र (Text Area)
यह नोटपैड विंडो का आंतरिक भाग होता हैं। टैक्सट क्षेत्र में हम की -बोर्ड की सहयता से टैक्सट टाइप करते हैं
यह नोटपैड के मैन्यू बार के निचे के क्षेत्र में होता हैं। यह एक माउस पॉइंटर हैं। जब तक माउस पॉइंटर आई -बीम की आकृति में रहता हैं ,तब तक हम की -बोर्ड से टैक्सट टाइप कर सकते हैं।
3. टैक्सट को चुनना (Selecting Text )
नोटपैड -प्रोग्राम विंडो के टैक्सट को एडिट करने के लिए उसे चुनना आवश्यक हैं। टैक्सट को चुनने की निम्नलिखित विधियाँ हैं।
1. माउस द्वारा टैक्सट को चुनना (Selecting Text With Mouse)
(i) माउस पॉइंटर को टैक्सट के प्रथम करेक्टर पर स्थित करते हैं।
(ii) माउस पॉइंटर के टैक्सट के अंत तक बाएँ बटन दबाकर ड्रेग करते हैं , जिससे चुना गया टैक्सट हाइलाइट हो जाता हैं।
2. की बोर्ड द्वारा टैक्सट चुनना (Selecting Text With Keyboard)
इसमें की -बोर्ड की ऐरो कुंजियों के द्वारा टैक्सट को चुना जाता हैं।
(i) कर्सर को टैक्सट के पहले करेक्टर पर रखते हैं।
(ii) Shift कुंजी के साथ दाई दिशा की कुँजी को टैक्सट के अंत तक दबाते हैं।
4. नोटपैड -प्रोग्राम के मैन्यू (Menu Of Notepad Program)
नोटपैड -प्रोग्राम में निम्न मैन्यू होते हैं-
1. फाइल मैन्यू (File Menu )
यह नोटपैड में तैयार अथवा खुली हुई फाइल पर क्रियाविंत किए जाने वाले फाइल -निर्देशों की सूचि प्रस्तुत करता हैं।
(i) न्यू (New ) - यह नई फाइल तैयार करता हैं।
(ii) ओपन (Open ) - इस निर्देशों से पहले से बनी हुई फाइल को खोला जा सकता हैं।
(iii ) सेव (Save) - यह नोटपैड में तैयार की गई फाइल को स्थाई रूप से डिस्क पर संग्रहित करने के लिए होता हैं। Save As निर्देशों द्वारा फाइल को नए फाइलनेम के साथ Save कर सकते हैं।
(iv) पेज सेटप (Page Setup) - इस निर्देश के द्वारा हम पृष्ठ का आकार एवं मार्जिन : जैसे - टॉप ,बॉटम , लैफ्ट ,राइट आदि निर्धारित कर सकते हैं पृष्ठ का ( Arentesan ) भी निर्धारित किया जाता हैं।
(v ) प्रिंट (Print )- यह निर्देश नोटपैड में तैयार की गई फाइल को प्रिंटर के द्वारा कागज पर प्रिंट करता हैं।
(vi ) एक्जिट ( Exit ) - नोटपैड से बाहर आने तथा फाइल को बंद करने के लिए इस निर्देश का उपयोग करते हैं।
2. एडिट मैन्यू (Edit Menu )
(i ) अनडू (Undo ) - इस निर्देश द्वारा खुली हुई फाइल के टैक्सट पर दिए अंतिम निर्देश को निरस्त किया जा सकता हैं।
(ii ) कट (Cut) - इस निर्देश द्वारा चुने हुए टैक्सट को एक स्थान से अन्यत्र स्थानांतरित करने हेतु क्लिप -बोर्ड में स्थित कर सकते हैं। कट -(Cut ) इस निर्देश के द्वारा कोई भी टैक्सट सेलेक्ट करके के कट कर सकते हैं या फिर कहें तो हटा सकते हैं।
(iii ) कॉपी ( Copy ) - इस निर्देश के द्वारा चुने हुए टैक्सट को अन्यत्र प्रतिलिपि तैयार करने के लिए
क्लिप - बोर्ड स्थित कर सकते हैं। कॉपी -(Copy ) इस निर्देश के द्वारा चुने हुए टैक्सट को क्लिक करके कही भी पेस्ट कर सकते हैं।
(iv) पेस्ट ( Paste ) यह निर्देश टैक्सट को क्लिप -बोर्ड से कर्सर की स्थित पर स्थित कर देता हैं।
(v ) डिलीट (Delete ) - यह निर्देश फाइल के चुने हुए टैक्सट को हटाया या मिटाता हैं।
(vi ) स्लैक्ट ऑल (Select All) - इस निर्देश से फाइल के समस्त टैक्सट को एक साथ चुना जा सकता हैं।
(vii ) टाइम / डेट ( Time /Date ) - इस निर्देश के द्वारा फाइल में कंप्यूटर सिस्टम के वर्तमान समय एवं दिनांक दिए जा सकते हैं।
(viii) वार्ड रैप (Word Wrap ) - इस निर्देश के ऑन (On ) रहने की स्थिति में टाइप करते समय टैक्सट की पंकित पूर्ण होने पर अगला टैक्सट स्वतः नई पंकित में टाइप होने लगता हैं। इसे अगली पंकित पर जाने के लिए (Enter) कुंजी दबाने की आवस्यकता नहीं होती हैं। जब पंकित पूर्ण होने पर टैक्सट स्वतः अगली पंकित में टाइप होने लगता हैं , तो यही क्रिया 'वार्ड रैप ' ( Word Wrap ) कहलाती हैं।
उम्मीद हैं आपको हमारी ये पोस्ट आपके लिए यूजफुल लगी होगी हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। ...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box