वेब क्या हैं ? (What is Web ?),सर्च इंजन (Search Engine),डोमेन नाम (Domain Name)
1. वेब क्या हैं ? (What is Web ?)

वर्ल्ड वाइड वेब अब इंटरनेट का एक व्यावसायिक हिस्सा बन चूका हैं। वेब की खूबी यह हैं की इस पर आप ग्रॅफिक्स और टैक्सट सभी कुछ प् सकते हैं। वेब रूट पते को इंटरनेट पर भेज देते हैं ,और सही सर्वर ताज तक पहुँचाते हैं। पेज ग्रॅफिक्स व टैक्सट को इंटरनेट के सहारे उस कंप्यूटर तक भेज देता हैं ,जिसने इसके लिए वेब पता भेजा था। फिर वेब ब्राउजर इन सभी को प्राप्त करके सही क्रम में लगा देता हैं। और स्क्रीन पर प्रदर्शित कर देता हैं। उसी वेब सर्वर पर दूसरा पेज लोड करने के लिए सारी प्रक्रिया नए सिरे से करनी पड़ती हैं।
(i) सर्च इंजन (Search Engine) - यह एक ऐसी तकनीक हैं जिसके द्वारा किसी भी विषय से संबंधित सूचनाओं को सरलता एवं शीघ्रता से प्राप्त कर सके। इसका कारण मुख्यतः हैं की समय -समय पर इन्हे अपडेट किया जाना चाहिए ,परंतु इस बदलते युग में जितना समय उसे अपडेट करने में लगता हैं ,उतने में तो नै सूचनाएँ आ जाती हैं।
सर्च इंजन (Search Engine)
(ii) डोमेन नाम (Domain Name) - डोमेन नाम एक ऐसा तरीका हैं , जिससे इंटरनेट पर काम कर रहे वयक्तियों को खोजा जा सकता हैं। यह इंटरनेट से जुड़े प्रत्येक कंप्यूटर का एक विशिष्ट पता होता हैं। पते की इस प्रणाली को डोमेन नेम सिस्टम (DNS) कहते हैं। प्रत्येक (DNS) पते प्रयोग कंपनी अथवा संस्था के नाम के रूप में होता हैं। इसके विस्तारक के रूप में तीन अक्षरों का नाम हो सकता हैं। डोमेन नाम के दोनों भागों के मध्य बिंदु को डॉंट (DOT) कहते हैं।
विस्तारक संगठन
.com व्यापारिक संगठन
.edu शैक्षणिक संगठन
.cint अंतर्राष्ट्रीय संगठन व संस्था
.in,.au,.nz अमेरिकन सरकार और उसकी सरकारी संस्थाएँ
.net नेटवर्किंग सस्थाएँ
.org अव्यावसायिक संस्था
विस्तारक संगठन
.com व्यापारिक संगठन
.edu शैक्षणिक संगठन
.cint अंतर्राष्ट्रीय संगठन व संस्था
.in,.au,.nz अमेरिकन सरकार और उसकी सरकारी संस्थाएँ
.net नेटवर्किंग सस्थाएँ
.org अव्यावसायिक संस्था
2. कुछ प्रसिद्ध सर्च इंजन (Some Famous Search Engines)
- http://www. webudniya.com/
- http://www.excite.com/
- http://www.google.com/
- http://www.hotbot.com/
- http://www.infoseek.com/
- http://www.lycos.com/
- http://www.netguide.com/
- http://www.webcrawler.com/
- http://www.yahoo.com/
इनमे से www.yahoo.comऔर www.google.com सबसे अधिक लोकप्रिय सर्च इंजन हैं।
3. ई -मेल (E -Mail)-
ई -मेल (E-Mail) का अर्थ हैं इलेक्ट्रॉनिक मेल। ई -मेल का प्रयोग सूचनाओं का इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से आदान -प्रदान करने के लिए किया जाता हैं। इससे इंटरनेट सेवा से जुड़े किसी भी व्यक्ति को संदेश प्रेषित कर सकते हैं ,अथवा प्राप्त कर सकते हैं।
साधारण डाक दवरा भेजे गए संदेशो प्रायः अधिक समय ,गोपनीयता का खतरा होता हैं, परंतु
ई -मेल कंप्यूटर के द्वारा तैयार किया जाता हैं ,तथा विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक्स संचार माध्यमों के द्वारा स्थानांतरित किया जाता हैं। इस प्रकार ई -मेल इंटरनेट पर फ्री ई -मेल सर्विस का भी अत्यधिक प्रचलन हैं। इसे संभव करने वाली वेब साइट हैं।
1. www .yahoo .com
2. www . msn.com
3. www . india .com
4. www . hotmail .com
5. www . mail city. com
6. www . rediff .com
4. आउटलुक से ई -मेल का प्रयोग करना - विंडोज में दिया गया यह यूटिलिटी सॉफ्टवेयर ई -मेल सुविधा के लिए सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता हैं। इसे प्रयोग करने से पहले आपको इसमें अपने
ई -मेल एकाउंट की स्थापना करनी होगी। ई -मेल एकाउंट के द्वारा ही यह प्रोग्राम इंटरनेट से सूचनाओं तथा संदेशो का आदान -प्रदान कर सकता हैं। यदि इसकी उचित स्थापना न की जाए ,तो इंटरनेट पर उपलब्ध ई -मेल एकाउंट की स्थापना कैसे करते हैं।
1. सबसे पहले विंडोज के प्रोग्राम के मेन्यू में जाकर आउटलुक एक्सप्रेस नामक आइकन पर क्लिक कीजिए। इस मेन्यू पर क्लिक करके आप एकाउंट नामक ऑप्शन का प्रयोग कर सकते हैं।
2. इसके बाद आप इस एकाउंट (Account) नामक कमांड पर क्लिक कर दें। ऐसा करते ही आपके सामने इसका ऑप्शन मेन्यू चित्र की तरह आ जाएगा।
3. इस चित्र में आपको यह मेन्यू खाली लग रहा हैं ,क्योंकि अभी कोई भी खाता नहीं खुला हुआ हैं। यहाँ पर आप दाई तरफ में ऊपर की और दिए गए ( Add) बटन पर क्लिक करें। इससे आपके सामने इसका एक मेन्यू इस तरह से आ जाएगा।
4. इस मेन्यू में आपको तीन विकल्प दिखाई दे रहे हैं, इनमे सबसे पहले विकल्प का नाम मेल हैं। चूँकि आपको अपना मेल एकाउंट खोलना हैं। इसलिए आप इस मेल विकल्प पर क्लिक करें।
5. अब आपके सामने इसकी एक विंडो आएगी। इस विकल्प विंडो में आप अपना नाम टाइप आकर दे। आपके द्वारा टाइप नाम से ही खाते का टाइटल बनेगा। इसके बाद Next बटन पर क्लिक करें।
6. इस बॉक्स आप अपना वह ई -मेल पता टाइप करें जो आपको IPS से मिला हैं। उदाहरण के लिए , यह पताटाइप कर सकते हैं। Ram@vsnl.com , यह पता आपको पहले विकल्प पर टाइप करना हैं। दूसरे विकल्प का प्रयोग आप अपना hotmail ई -मेल खोलने के लिए कर सकते हैं। इसके बाद NEXT बटन पर क्लिक करें।
7. इस बॉक्स में आपको सर्वर के बारे में जानकारी भरनी हैं। सर्वर के बारे में यहा जानकारी इंटरनेट कनेक्शन खरीदने पर IPS से मिलती हैं। यदि आप MTNL का कनेक्शन प्रयोग कर रहें हैं , तो आपको यहाँ दोनों विक्लपों में Mail2.net.in टाइप करना होगा। इनकमिंग और आउटगोइंग दोनों विकल्प विंडो में आप यह जानकारी भरकर फिर से Next बटन पर क्लिक करें।
8. इस बॉक्स में आप इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर दवरा एकाउंट नेम तथा पासवर्ड टाइप करें। इसके बाद Next बटन पर क्लिक करें।
9. इस बॉक्स में यहाँ पर (Finish) बटन पर क्लिक करें। इस प्रकार एक नया एकाउंट आउटलुक एक्सप्रेस में बन जाएगा।
इससे ई -मेल प्रयोग करने की सुविधा आउटलुक में उपलब्ध हो जाएगी। जहां पर आप इनबॉक्स में मेल देख सकते हैं , और आउटबॉक्स में मेल भेज सकते हैं। यदि इसी तरह का खाता नेटस्केप नेविगेटर में भी खोलना हो तो आप उसके (Edit) मेन्यू में जाकर (Preference ) कमांड पर क्लिक कीजिए। जब इसका मेन्यू आपके सामने आ जाए तो मेल एंड न्यूजग्रुप नामक विकल्प पर क्लिक करें। इसका विकल्प मेन्यू सामने आने पर Identity नामक ऑप्शन में जाकर अपना ई -मेल पता टाइटल करें। जब इसका विकल्प मेन्यू आपके सामने मेल सर्वर नामक स्क्रीन आएगी। इसमें आप कैटेगिरी भाग में जाकर Add बटन पर किल्क करें। जब इसका विकल्प मेन्यू आपके सामने आ जाए तो आप यहाँ पर SMTP और POP3 सर्वर का पता टाइप करें। यह वही पता होता हैं , जिसे आपने अभी आउटलुक में टाइप किया था। इसके बाद Next बटन पर क्लिक करके Finish बटन पर क्लिक करें। ई -मेल (E-Mail) ख़ाता खुल जाएगा।
आप को हमारी ये पोस्ट पसंद आयी या नहीं कमेंट करके जरूर बताए। और इंटरनेट के बारे और भी बोहोत कुछ जानने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए। धन्यवाद। ...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box