इंटरनेट के लिए कंप्यूटर में हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर की (Hardware and Software Requirments In Computer For Internet),मोडम (Modem ), इंटरनेट सेवा का भारत में प्रचलन ( Internet Service In India)-
इंटरनेट के लिए कंप्यूटर में हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर की
2. आंतरिक मोडम (Internal Modem) - यह मोडेम कंप्यूटर के अंदर किसी भी PCI Slot में लगया जाता हैं। इसी कारण इसे (PCM -CIA) ( Personal Computer and Memory Card International Association) के नाम से भी जाना जाता हैं। यह एक इलेक्ट्रॉनिक सर्किट बोर्ड के समान होता हैं। इसे कंप्यूटर में लगाना जितना आसान
(Hardware and Software Requirments In Computer For Internet)
1. Pentium MMX तकनीकियुक्त या उससे अधिक शक्तिशाली कंप्यूटर जिसमे 32 MB या उससे अधिक RAM तथा 1.2 GB हार्डडिस्क की आवश्यकता हैं।
2. विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम (95 , 98 , 2000 , ME ,XP ).
3. एक Internet/External , Modem जिसकी क्षमता 33,6 KBPS से लेकर 56 KBPS
मोडम (Modem ) -
डिजटल सिग्नल , एनालॉग माध्यम फोन लाइन पर प्रोषित नहीं हो सकते हैं , इसलिए डिजिटल सिग्नलों (0 और 1 )एनालॉग सिग्नल में परिवर्तित किया जाता हैं। मोडम वह उपकरण हैं , जो
मोडेंयुलेशन तथा डी - मॉड्यूलेशन की तकनीक की सहायता से कंप्यूटर से जुड़कर सूचनाओं का
आदान -प्रदान करता हैं। जैसा की हम जानते हैं , की कंप्यूटर डिजिटल सिग्नल को मोडम की तकनीक से एनालॉग सिग्नल में परिवर्तित करता हैं , जिसे टेलीफोन तार द्वारा एक जगह से दूसरी जगह भेजा जाता हैं। इसके पश्चात जहाँ पर यह सिग्नल भेजा जाता हैं। वहाँ पर स्थित मोडम इसे पुनः एनालॉग सिग्नल से डिजिटल सिग्नल में परिवर्तित कर देता हैं। इस डिजिटल सिग्नल को फिर कंप्यूटर से पढ़ा जा सकता हैं। यह मोडेम न केवल इंटरनेट के लिए उपयोग में आता हे अपितु अधिक टाटा ट्रांसमिशन के लिए भी उपयोग किया जा सकता हैं; जैसे - फैक्स की सुविधा आदि मोडेम मुख्यता: दो प्रकार के होते हैं
1. बाह मोडम (External Modem ) - बाह मोडेम एक छोटे से डिब्बे के समान होते हैं ,जिन्हे कंप्यूटर के साथ कॉम (COM 1 तथा COM 2) पोर्ट पर जोड़ दिया जाता हैं। मोडेम में छोटे -छोटे स्पीकर भी लगे होते हैं , जिसके द्वारा हमें टेलीफोन से मिलती -जुलती डायल टोन सुनाई देती हैं।
बाह मोडम (External Modem ) |
2. आंतरिक मोडम (Internal Modem) - यह मोडेम कंप्यूटर के अंदर किसी भी PCI Slot में लगया जाता हैं। इसी कारण इसे (PCM -CIA) ( Personal Computer and Memory Card International Association) के नाम से भी जाना जाता हैं। यह एक इलेक्ट्रॉनिक सर्किट बोर्ड के समान होता हैं। इसे कंप्यूटर में लगाना जितना आसान
हैं, उतना ही इसे इंस्टॉल करना आपेक्षाकृत कठिन कार्य हैं। इंस्टॉल होने के बाद आंतरिक मोडेम अपने लिए कॉम (Com3 से com5) पोर्ट बना लेता
3. मोडेम इंस्टॉल करना (Installation of Modem) - बाह मोडेम को किसी भी कॉम (COM 1 या COM 2)
पोर्ट से एक विशेष तार से जोड़ दिया जाता हैं। कंप्यूटर ऑन करने पर विंडोज 95/98/2000/ME उसे जाँच (पहचान) लेता हैं , तथा आपसे उसे इंस्टॉल करने हेतु उसका विशेष (Driver) माँगता हैं। इसके पश्चात् उस मोडेम को (Control Panel के Modem Icon) में इंस्टॉल कर देता हैं। यह प्रक्रिया विंडोज द्वारा इंस्टॉल की गई प्रक्रिया कहलाती हैं।
1. मोडेम को इंस्टॉल करने हेतु कंट्रोल पैनल में मोडेम आइकन को दो बार क्लिक कीजिए , इस क्रिया से एक डायलॉग बॉक्स " Install new Modem" स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। स्क्रीन पर प्रदर्शित संदेश
"Don 't Detect My Modem ,I Will Select it From a List " को माउस से चुनने के पश्चात , Next बटन पर क्लिक कीजिए।
2. इसके पश्चात् मोडेम के निर्माता तथा मोडेम की एक सूची नजर आएगी जिसमे से आप आवश्यकतानुसार चुनाव करके Next बटन पर क्लिक कीजिए।
3. मोडेम का चुनाव करने के बाद कॉम पोर्ट का चुनाव कीजिए। चुनाव करने के बाद आप पुनः Next बटन पर क्लिक कीजिए।
4. इसक पश्चात एक अंतिम डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होगा जिसमे आप Finish बटन पर क्लिक कीजिए।
4. मोडेम की प्रॉपर्टीज देखना अथवा बदलना (View or Change Modem Properties)- यदि आप मोडेम की प्रॉपर्टीज को देखना चाहें तो पुनः मोडेम आइकन पर क्लिक कीजिए। इसमें एक जनरल टैब शीत (General Tab Sheet) तथा डायग्नॉस्टिक प्रॉपर्टीज (Diagnostics Properties) होगा।
यदि आप यह जाँचना चाहते हैं की आपका मोडेम ठीक तरह से इंस्टॉल हुआ हैं , की नहीं , तो आप
(Diagnostics Tab) पर क्लिक कीजिए। इस टैब पर प्रदर्शित होने वाले "More Indo...... " बटन पर क्लिक कीजिए। यदि मोडेम से संभंधित कुछ सूचनाएँ प्रदर्शित हो तो यह निर्धारित करता हैं की आपका मोडेम ठीक इंस्टॉल हुआ हैं। परंतु यदि कोई(Error Dialog Box) प्रदर्शित हो तो आपको मोडेम फिर से इंस्टॉल करना पड़ेगा।
मोडेम की स्थापना पूरी हो जाने पर आप विंडोज को पुनः चालू (Restart) कीजिए। इसके पश्चात् आप अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल किए गए मोडेम का फैक्स तथा इंटरनेट सेवाओं इत्यादि के लिए उपयोग कीजिए।
5. इंटरनेट से कनेक्शन करना (Connect to Internet)- यदि आप इंटरनेट प्रयोग करना चाहते हैं तो सर्वप्रथम अपने कंप्यूटर को वर्ल्ड वाइड वेब से जोड़ना होगा। इसके लिए सर्वप्रथम आपको यह जाँच
लेना चाहिए की आपकी टेलीफोन लाइन का कनेक्टर मोडेम में लगा हैं की नहीं ? यदि नहीं लगा तो पहले उसे मोडेम के लाइन कनेक्टर में लगा दीजिए।
इसके पश्चात निम्न कार्यवाही कीजिए।
1. इंटरनेट एक्सप्लोरर या नेटस्केप कम्यूनिकेटर या किसी भी वेब ब्राउज़र के आइकन पर डबल क्लिक कीजिए। परिणामस्वरुप वह खुलकर स्क्रीन पर आ जाएगा तथा एक डायलॉग बॉक्स भी सामने आ जाएगा , जिसमे आपको अपने ISP का फोन नंबर , अपना User ID और Password देना होता हैं।
2. User ID और Password देने के बाद जब आप Connect बटन पर क्लिक करते हैं। तो मोडेम से एक आवाज आती हैं। इंटरनेट कनेक्ट होने की इस प्रक्रिया को हैंडशेकिंग कहते हैं।
3. कुछ देर के बाद आपका कंप्यूटर User ID और Password की जाँच करने के बाद इंटरनेट से कनेक्ट हो जाता हैं , और उसके प्रतीक के रूप में विंडोज की टास्क बार में दाहिने और दो कंप्यूटर दिखाई देने लगते हैं। यह इस बात की पुष्टि करते हैं। की आपका कंप्यूटर अब इंटरनेट से जुड़ा गया हैं।
7. इंटरनेट सेवा का भारत में प्रचलन ( Internet Service In India)-
यदि हम इंटरनेट सेवाओं से लाभ उठाना चाहते हैं। तो हमें किसी एक कंपनी की सेवा लेनी पड़ेगी। भारत में यहाँ सेवाएँ मुख्यतः विदेश संचार निगम लिमिटेड (VSNL) द्वारा आइनेट (i -Net)
नाम का सार्वजनिक नेटवर्क बनाकर उपलब्ध कराई गई हैं। इस सेवा की दो प्रकार की सुविधाएँ हैं -
1. शेल एकाउंट (Shell Account) - इसमें यूजर को सीधे इंटरनेट नेटवर्क से किसी नोड की भाँति जोड़ा जाता हैं। इसमें केवल लिखित सामग्री का ही प्रयोग हो सकता हैं।
2. TCP/IP एकाउंट - इसमें यूजर को सीधे इंटरनेट से एक टेलीफोन लाइन के द्वारा जोड़ा जाता हैं।
वह एक ग्राफिक सेवा हैं। इसके अंतर्गत आप कुछ भी लिखित सामग्री , चित्रों ,चलचित्रो अथवा संगीत युक्त डाटा के आदान -प्रदान के लिए उपयोग कर सकते हैं।
आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी कमेंट करके जरूर बताए। इंटरनेट के बारे में और जाने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए धन्यवाद। ...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box