डेस्कटॉप कंप्यूटर क्या हैं ?( What is Desktop Computer?),डेस्कटॉप कंप्यूटर डेफिनिशन (Desktop Computer Definition )

डेस्कटॉप कंप्यूटर क्या हैं ?( What is  Desktop Computer?)

              डेस्कटॉप कंप्यूटर क्या हैं  What is  Desktop Computer क्या हैं  हम सभी को पता हैं लेकिन कुछ लोग मॉनिटर Monitor को ही कंप्यूटर Computer मन लेते हैं जो होता नहीं हैं। ये केवल एक स्क्रीन होता हैं जिसमे है उसके अंदर चल रही गतिविधयों को दिखता हैं डिवाइस Devices को कंप्यूटर Computer कहा जाता हैं ये एक ऐसा कंप्यूटर Computer होता हैं जिसे एक Fixed Location में रहने के लिए डिज़ाइन Desine किया जाता हैं ये तो एक आल इन वन मशीन All In One Maschine होता हैं जिस की सभी चीजे एक ही डेस्कटॉप Desktop में होती हैं सभी डिवाइस Devices का Assembled Form होता हैं लैपटॉप Laptop और दूसरी Portable Devices के तरह इसमें इंटरनल बैटरीज Internal Batteries नहीं लगे होते हैं जिसके चलते हमेशा एक पावर सौर्स  Power Source से Connect किया जाता हैं।  अगर हम कंप्यूटरों Computers की बात करें तो पहले के समय में केवल डेस्कटॉप Desktop कंप्यूटरों Computers ही पर्सनल कंप्यूटर Personal Computers के रूप में होते थे। क्योकिं लैपटॉप Laptop और कंप्यूटर Computers उस समय नहीं होते थे। सभी होम पीसीस डेस्कटॉप कंप्यूटर्स Home PCs Desktop Computers होते थे। अभी भी ये टर्म डेस्कटॉप कंप्यूटर Term Desktop Computers का प्रयोग पर्सनल Personal PCs  और बड़े Computers जैसे Mainframes और Supuercomputers को अलग करने के लिया किया जाता हैं। डेस्कटॉप कंप्यूटर्स Desktop Computers बहुत पॉपुलर  पर्सनल कंप्यूटर Popular Personal Computer हैं कई वर्षो से लैपटॉप Laptop के ज्यादा प्रयोग के कारण डेस्कटॉप Desktop PCs को पीछे क्र दिया और मोबाइल कंप्यूटिंग Mobile Computing में बढ़ोतरी होने लगी आज ये ट्रेंड धीरे धीरे बहुत ज्यादा बढ़ चूका हैं और बढ़ता जा रहा हैं ,लकिन फिर भी आप नाइ टेक्नोलॉजी Technology कोई भी ले आइए पर डेस्कटॉप कंप्यूटर Desktop Computers हमेशा पॉपुलर चॉइस Popular Choice रहा हैं और रहेगा क्योकि बहुत से बिज़नेस वर्कस्टेशन Business Workstation और फेमिली कंप्यूटर्स  Family Computers के रूप में यूज किए जा रहे हैं 


डेस्कटॉप कंप्यूटर डेफिनिशन (Desktop Computer Definition )

            डेस्कटॉप कंप्यूटर डेफिनिशन (Desktop Computer Definition ) पर्सनल कंप्यूटर के तोर पर यह एक कंप्यूटर होता हैं जो पूरी तरह आपके डेस्क Desk के ऊपर फिट हो जाता हैं। इसमें कंपोनेंट्स Components बहुत होते हैं उदाहरण जैसे -मॉनिटर Monitor ,कीबोर्ड Keyboard ,माउस Mouse ,CPU आदि लैपटॉप Laptop को जहां ज्यादा पोर्टेबल Portable बनाया गया हैं डेस्कटॉप कंप्यूटर Desktop Computer वहीँ एक जगह स्थिर रखने के लिए बनाया गया हैं बाकी पोर्टेबल Portable कंप्यूटर्स Computers की तरह इसमें batteries नहीं होती हैं इन्हे बल्कि Constantly एक पावर Power सौर्स Source के साथ कनेक्टेड Connected रहना होता हैं 

सबसे पहला डेस्कटॉप कौन सा था (How to first Desktop )

        सन 1968 में पहला डेस्कटॉप कंप्यूटर Desktop Computer हेवलेट पैकर्ड Hewlett Packard 9100A लॉन्च Introduce किया गया बाद में लाखो वेरायटीज Varieties के डेस्कटॉप कंप्यूटर्स Desktop Computers रिलीज़ Release किए गए थे पूरी दुनिया इनका प्रयोग होने लगा जो earliest computers Mid -1960 के बहुत बड़े हुआ करते थे जो करीब entire Rooms  की जगह को कवर Cover कर लेते थे उस समय में जो स्मॉलर कंप्यूटर्स Smaller Computers  होते थे उन्हें Minicomputers  कहते थे वो डेस्क Desk साइज Size  के होते थे। 



डेस्कटॉप मेमोरी का उपयोग (use of Desktop Memory )

           अक्सर हमारा ये सवाल होता हैं की डेस्कटॉप Desktop या लैपटॉप Laptop में कौन सी मैमोरी Memory उपयोग करती हैं इसका जवाब हैं की डेस्कटॉप Desktop DIMM मतलब Dual Inline Memory Module  Boards का उपयोग करती हैं और बात करें  लैपटॉप Laptop की तो लैपटॉप Laptop SODIMM मतलब Small Outline Dual Inline Memory Module Boards का उपयोग करती हैं।  SODIMM  (Small Outline Dual Inline Memory Module Boards ) की साइज Size half यानि आधी होती हैं Dimms (Dual Inline Memory Module  Boards) के विड्थ Width के साथ Compare किया जाए तो इनका इस्तमाल   Tamperature और  Power Draw मतलब जहाँ पर बेटरी Battery life को भी अच्छी तरह Consider कर सके    इसके लिए इसक औप्योग किया जाता हैं। 


डेस्कटॉप पी० सी० मैमोरी (Desktop PC Memory )

                   डेस्कटॉप पी० सी० मैमोरी Desktop PC Memory   बहुत से रेम RAM टाइप Type के होते हैं इसमें जो मोस्ट कॉमनली यूज टाइप Most Commonly Types अभी के समय में डेस्कटॉप कंप्यूटर सिस्टम Desktop Computer System  में ज्यादा प्रयोग किये जाते हैं ,वो DIMMs (Dual In Line Memory Module )हैं और स्मॉल Small Circuit Boards  होते हैं जो सिस्टम होल्ड System Hold  कर देती हैं , और SDRAM  मतलब Synchronous Dynamic Random Access Memory  SDRAM यह एक मैमोरी Memory का DRAM होता हैं जो खुद को  CPU s के हिसाब से Synchronize   कर लेता हैं। ( Synchronous Dynamic Random Access Memory ) में मॉडर्न पी० सी० स Modern PCs की मैमोरी स्टैंडर्ड Memory Standard अभी के समय में होती हैं। अगर हम ध्यान देंगे तो आप देखंगे की SDRAM  प्रयोग किये गए PC Indicate करता हैं हैं सिस्टम फ्रोंट साइड बस System s Front Side Bus स्पीड Speed क्या हैं। उदाहरण जैसे -PC100 SDRAM मतलब   Synchronous Dynamic Random Access Memory    को ऐसे सिस्टम System के लिए डिज़ाइन Desine किया गया हैं जो एक  Equipped होता हैं 100 MHz Front Side के साथ।  
DDR SDRAM -Double DATA Rate Synchronous Dynamic Random Access Memory यह एक प्रकार SDRAM मतलब    Synchronous Dynamic Random Access Memory जो सपोर्ट Support करता हैं Data  Transfers Clock Cycle के दोनों edges जिससे ये  Effectively Memory Chip Data   Throughput को Double कर सकता हैं। DDR SDRAM मतलब   (Double DATA Rate Synchronous Dynamic Random Access Memory ) काम पावर Power Consume करता हैं जिससे एक बेहतर Option होता हैं नोटबुक कंप्यूटर्स Notebook Computers के लिए इसको    Synchronous Dynamic Random Access Memory को सेकंड II मैमोरी Memory भी कहा जाता हैं।    




डेस्कटॉप कंप्यूटर्स के बारे में हमने और भी जानकारी दी हैं आप और भी पढ़ सख्त एहन आप को हमारी ये पोस्ट किसी लगी कमेंट में जरूर बताए धन्यवाद। .... 











टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एम० एस० - एक्सेल ( MS - Excel ) ,चार्ट विजार्ड द्वारा चार्ट बनाना ( Preparing Charts By Chart Wizard )

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज क्या हैं (Microsoft Windows),ऑपरेटिंग सिस्टम क्या हैं?(What Is a Operating System )

'सी ' प्रोग्रामिंग भाषा ('C' Programming Language)