कोरल ड्रॉ ( Corel Draw ) , कोरल ड्रॉ प्रारंभ करना (Launching Corel Draw )
कोरल ड्रॉ ( Corel Draw ) , कोरल ड्रॉ प्रारंभ करना (Launching Corel Draw )
कोरल ड्रॉ एक वेक्टर पर आधारित चित्रकारी एवं दृष्टांत से सम्बंधित प्रोग्राम हैं , इसका तातपर्य हैं की आप कोरल ड्रॉ के चित्रकारी के पृष्ठ पर कोई वस्तु स्क्रीन पर गणितीय सूत्र द्वारा प्रदर्शित
हो जाती है
1. कोरल ड्रॉ प्रारंभ करना (Launching Corel Draw )
पहले बाई और निचले कोने पर स्थित ( Start ) के बटन पर क्लिक करके (program ) मेन्यू में से ( CorelDraw ) पर क्लिक करे। इसके पश्चात जब आप Corel 12 पर क्लिक करेंगे तो चित्रनुसार स्क्रीन आपके सामने प्रदर्शित होगी।
2. टूलबॉक्स का विवरण ( About The Toolbox )
1. प्रॉपर्टी बार ( Property Bar )
यह बार स्टैंडर्ड टूलबार के ऊपर स्थित होता हैं। आप इस बार पर क्लिक करके इसे निचे खींचकर ड्राइंग विंडो पर ला सकते हैं जिससे यह भी टूलबार जैसी स्थिति में आ जाए। जब आप टूल बॉक्स में से कोई टूल अथवा वस्तु चुनते हैं , तो प्रॉपर्टी बार पर स्थित सेटिंग एवं विकल्प उसी के अनुसार बदल जाते हैं। जब कोई भी वस्तु स्लेक्ट नहीं की जाती हैं , तो प्रॉपर्टी बार पर
(No Selection ) प्रदर्शित होता हैं।
2. स्टैंडर्ड टूलबार का प्रयोग ( Using Standard Toolbar )
स्टेंडर्ड टूलबार में निनलिखित विकल्प होते हैं, जैसे - New, Open, Save, Print, Cut, Copy, Paste, Undo, Redo, Import, Export, View, Quality, Zoom, Levels, Enhance, Nodes,
Application Launcher, Scrap, Book, Symbols, Script, and Presents, What'sThis, Help, Corel tutor आदि।
3. डॉकर्स को खोलना, बंद करना एवं आकर बदलना ( Opening Closing And Resizing Dockers)
1. डॉकर्स खोलना ( Opening Dockers )
कोरल ड्रॉ में स्थित डॉकर्स विंडो कई डायलॉग बॉक्स एवं रोलअप्स ( Rollups ) को स्थानांतरित कर देता हे। डॉकर्स विंडो के द्वारा हम कार्य करते समय अपने विकल्पों को खुला रख सकते हैं। डॉकर्स विंडो खोलने के लिए पॉप अप मेन्यू में से (View - Dockers ) चुनकर पॉप अप
मेन्यू में से आवस्यकतानुसार डॉकर्स चुनिए।
2. डॉकर्स बंद करना ( Closing Dockers )
किसी भी डॉकर को बंद करने के लिए डॉकर विंडो के ऊपर दे और स्थित के चिन्ह पर क्लिक करे।
विंडो बंद हो जाएगी।
3 . डॉकर्स के आकर में परिवर्तन करना (Resizing Dockers )
किसी भी डॉकर विंडो के आकर परिवर्तन करने के लिए विंडो पर क्लिक करके बाएं किनारे पर ले आइये
ड्राइंग विंडो का आकर उसी के अनुसार हो जाएगा।
4. वेक्टर आकृतियाँ बनाना ( Creating Vector Shapes )
1. आयत बनाना ( Drawing Rectangle )
आयत टूल टूलबॉक्स में स्थित होता हैं। आप ( Rectangle tool ) का प्रयोग विभिन्न आकर एवं माप के आयत एवं वर्ग बनाने में कर सकते हैं। आप ( Rectangle Tool ) को निम्न तीन विधियों द्वारा चुन सकते हैं।
क. टूलबॉक्स में स्थित आयत के आइकन पर क्लिक करें।
ख. अब F6 दबाएँ।
ग. ड्राइंग विंडो पर दायाँ क्लिक करके ( Create Object - Rectangle) चुनिए।
2. वर्ग बनाना ( Drawing Square )
अब ( Ctr Key ) के द्वारा Rectangle टूल से वर्ग बना सकते हैं। वर्ग से घिरे आठ काले बॉक्स से प्रदर्शित होता हैं , की बॉक्स स्लेक्ट कर लिया गया हैं। वर्ग के भीतर स्थित चिन्ह वर्ग का मध्य भाग दर्शाता हैं।
3. अर्द्धवृत्त बनाना (Drawing Ellipse )
Ellipse Tool टूल बॉक्स में स्थित होता हैं , आप इस टूल की सहयता से अर्द्धवृत्त , वृत्त एवं अंडवक्र विभिन्न आकार एवं मापों बना सकते हैं। आप तीन विधियों द्वारा अर्द्धवृत्त बना सकते हैं -
(क ) टूलबॉक्स में स्थित (Ellipse Tool ) के आइकन पर क्लिक करे।
(ख ) अब F7 दबाएँ।
(ग ) ड्राइंग विंडो के दाई और क्लिक करने पर प्रदर्शित होने वाली विंडो में (Object - Ellipse )
पर क्लिक करे।
4. पॉलीगान टूल ( Polygon Tool )
यह टूलबॉक्स में स्थित होता हैं। आप पॉलीगान बनाते समय उसके किनारो का वर्णन क्र सकते हैं। आप यह वर्णन भी क्र सकते हैं , की उसके किनारे चपटे हैं अथवा नुकीले।
(क ) टूलबॉक्स में से ( Polygon Tool ) पर क्लिक करें।
(ख ) अब ड्राइंग विंडो में दाएँ क्लिक करके ( Object - Polygon ) पर क्लिक करें।
5. फ्रीहैंड टूल (Freehand Tool )
आप ड्राइंग पेज पर स्वच्छांद रूप से चित्रकारी करने के लिए फ्रीहैंड टूल का प्रयोग क्र सकते हैं। यह टूल टूलबॉक्स में पाया जाता हैं। यह एक प्रकार कार्य करता हैं , जैसे आप कागज के टुकड़े पर पेंसिल से चित्रकारी करते हैं।
6. नैचुरल पेन टूल (Natural Pen Tool )
इसके द्वारा आप आसान आकृतियाँ बना सकते हैं। आप नैचुरल पेन टूल के द्वारा मोटे वक्र वाली आकृतियाँ बना सकते हैं। आप इस टूल द्वारा किसी बंद स्थान में भी आकृतियाँ बना सकते हैं।, नैचुरल पेन टूल में चार विकल्प हैं।
(क ) पिक्सड विड्थ नैचुरल पेन टाइप (Fixed Width Natural Pen Type )
(ख ) प्रेशर नैचुरल टाइप (Pressure Natural Type )
(ग ) कैलीग्राफिक नैचुरल टाइप ( Calligraphic Natural Type )
(घ ) प्रीसेट नैचुरल पेन टाइप ( Preset Natural Pen Type )
7. पिक्सड विड्थ नैचुरल पेन टाइप ( Fixed Width Natural Pen Type )
इस टूल के द्वारा एक समान मोटाई वाली वक्र रेखाएँ बनाई जा सकती हैं।
8. प्रेशर नैचुरल टाइप ( Pressure Natural Type)
यह प्रेशर मोड़ वक्र का निर्माण करता हैं , जो सेंसिटिव पेन अथवा की - बोर्ड इनपुट से फीड बैक प्राप्त करता हैं। आप पेन के दाब को Up या Down ऐरो कुंजियों के द्वारा नियंत्रित कर सकते हैं।
9. कैलीग्राफिक नैचुरल पेन टाइप ( Calligraphic Natural pen Type)
कैलीग्राफिक मोड़ वक्र की दिशा के अनुसार वक्र की मोटाई में भी परिवर्तन कर सकते हैं। जब आप इस मोड़ में नैचुरल पेन टूल से चित्रकारी करेंगे तब आपको कैलीग्राफिक टूल जैसा प्रभाव प्राप्त होगा।
10. प्रीसेट नैचुरल पेन टाइप ( Preset Natural Pen Type )
आप प्रीसेट मोड़ प्रॉपर्टी बार स्थित नैचुरल पेन प्रीसेट बॉक्स में से शैली चुनकर रेखाओं की मोटाई में परिवर्तन ला सकते हैं।
अगले पेज पर हमने बताया हैं की कैसे टैक्सट तैयार किये जाते हैं नोड्स का पूरा ज्ञान हमने बताया हैं , आप वहां जा के देख सकते हैं। उम्मीद हैं आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होगी कमेंट करके जरूर बताये। पोस्ट पढ़ने के लिए। धन्यवाद। ...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box