इंटरनेट का विकास (Evolution Of Internet) , इंटरनेट का परिचय (Introducing Internet)
इंटरनेट का परिचय (Introducing Internet)
1. परिचय (Introduction)
इंटरनेट के अविष्कार ने सुचना प्रौद्योगिकी को जहाँ बड़े स्तर पर प्रोत्साहित किया हैं। वही इसने मानव -जीवन शैली पर अपना व्यावपक प्रभाव छोड़ा हैं। यह एक क्रांति हैं जिसने हर वर्ग को अपने घेरे में ले रखा हैं। चिकित्सक ,अभियंता ,वैज्ञानिक ,व्यवसायिक ,शिक्षक ,शोधनकर्ता ,विद्याथ्री तथा आम नागरिक सभी के लिए इंटरनेट का प्रयोग करना आज मज़बूरी बन गया हैं। मनोरंजन ,व्यवसाय ,शिक्षा सब मानों कंप्यूटर के अंदर समा गया हैं। इस अध्याय में हम इंटरनेट (Internet) से संबंधित अत्यंत महत्वपूर्ण सूचनाओं आपको अवगत कराएंगे। तो चलिए सुरु करते हैं।
2. इंटरनेट का परिचय (Introduction Of Internet)
आज के युग में सुचना तकनीक का प्रचार विश्व के लगभग प्रत्येक देश और शहर में फैल चुका हैं। कंप्यूटर तथा सुचना तकनीक मिलकर ऐसा नेटवर्क बनाते हैं , जिससे सूचनाओं का एक स्थान से दूसरे स्थान पर आदान -प्रदान बहुत सरलता से किया जा सकता हैं। इंटरनेट एक ऐसा विश्वव्यापी नेटवर्क हैं, जिसमे विभिन्न प्रकार के कंप्यूटर एक -दूसरे से विभिन्न माध्यमों से जुड़े होते हैं ,जिसका
प्रमुख उद्देश्य केवल सूचनाओ का आदान -प्रदान करना ही हैं। इस नेटवर्क की सहयता से विश्व के किसी भी भाग में सरलता से संपर्क स्थापित किया जा सकता हैं। . इंटरनेट किसी नेटवर्क या वयक्तिगत कंप्यूटर को किसी भी अन्य नेटवर्क या व्यक्तिगत नेटवर्क से सूचनाओं को
आवश्यकतानुसार आदान -प्रदान की सुविधा प्रदान करता हैं। इसके माध्यम से हम आँकड़ों या फ़ाइलों का हस्तांतरण कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए इंटरनेट के जुड़े प्रत्येक कंप्यूटर को एक भाषा का प्रयोग करना आवश्यक होता हैं। कंप्यूटर की भाषा एक ऐसा सॉफ्टवेयर हैं जो विभिन्न प्रकार के कंप्यूटरों का आपस में परस्पर संबंध स्थापित करता हैं।
3. इंटरनेट का विकास (Evolution Of Internet)
इंटरनेट के जन्मदाता के रूप में केलिफोर्निया विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर लियोनार्ड क्लोनरॉक उभरे हैं। इनकी खोज तथा परिश्रम से 2 सितंबर ,सन 1969 को सर्वप्रथम दो कंप्यूटरों के मध्य सवांद स्थापित करने में सफलता पाई गई थी। परंतु इंटरनेट का वास्तविक प्रचलन सन 1989 में जेनेवा की यूरोपियन पार्टिकल फिजिक्स लैब ने किया। इन्होने वर्ल्ड वाइड वेब नेटवर्क का निर्माण किया। इसके पश्चात सन 1993 में मोजेक (Mosaic) सॉफ्टवेयर के द्वारा इंटरनेट पर किसी भी चीज को मैगजीन के रूप में प्रस्तुत किया जा सका। इसके पश्चात ही इंटरनेट पर प्रत्येक स्क्रीन को एक वेब पेज के रूप में जाना गया। इस वेब पेज में आप Text, Graphics , movies तथा Animation
को सम्पूर्ण रूप से प्रदर्शित कर सकते हैं। इन्ही सुविधाओं को आने से , आज इंटरनेट के माध्यम से वस्तुओं की खरीद -फरोख्त ,बैंक से प्रत्यक्ष संपर्क ,विशेष सूचनाओं का आदान -प्रदान तथा विशेषज्ञों के लिए सरकारी सूचनाओं की उपलब्धता संभव हो सकी हैं।
4. इंटरनेट के लाभ (Advantages Of Internet )
1. इंटरनेट ई -मेल सुविधा से सूचनाओं को भेजा अथवा प्राप्त किया जा सकता हैं।
2. इंटरनेट चैटिंग के माध्यम से इंटरनेट से जुड़े किसी भी वयक्ति से बातचीत संभव हैं।
3. इंटरनेट पर कोई भी गेम खेल सकते हैं।
4. इंटरनेट पर कोई भी विज्ञापन देख सकते हैं। या दाल सकते हैं ,और खरीददारी कर सकते हैं।
5. इंटरनेट रोजगार के नए आयामों को खोलता हैं , जैसे साइबर कैफे ,वेब डिजाइनर आदि।
6. आज के युग इंटरनेट की मदद से हम बहुत कुछ कर सकते हैं। इंटरनेट से बोहोत से लोगे घर बैठे काम कर सकते हैं। और बोहोत साडी सुविधाएं आगयी हैं हमारी लाइफ में इंटरनेट के आने से।
5. इंटरनेट के उपयोग (Uses Of Internet)
आज कल इंटरनेट पर जो सुविधाएँ उपलब्ध हैं , वो निम्नलखित हैं।
1. ई -मेल (E-Mail) - यह इंटरनेट की इलैक्ट्रॉनिक मेल सेवा हैं। इसका प्रयोग करके किसी भी प्रकार की सुचना या संदेश को कंप्यूटर के द्वारा दुनिया के किसी भी भाग में भेजा अथवा से प्राप्त किया जा सकता हैं। अब तो ये और भी आसान हो गया हैं। स्मार्ट फोन से भी ई -मेल (E -Mail ) जा सकते हैं। ई -मेल (E -Mail ) के आधुनिकीकरण के चलते ,आज हम इसके द्वारा फाइलों को Attachment के रूप में आदान -प्रदान कर सकते हैं। इसमें एक विशेष ई -मेल (E -Mail ) आई -डी
(E Mail -Id ) का प्रयोग होता हैं , जिसके द्वारा यदि आप किसी एक या कुछ वयक्तियों के समूह को ई -मेल करना चाहते हैं। तो उनके ई -मेल आई -डी आपको पता होने चाहिएँ। इंटरनेट पर आपको
नि : शुल्क ई -मेल (E -Mail ) सेवाएँ उपलब्ध हैं। इनमे से कुछ का पता हैं।
(a) www.Gmail .Com
(b) www. mail city .com
(c) www. Rediffmail. com
(d) www. hotmail.com
2. वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web) - यह एक इंटरनेट द्वारा प्रदान की गई अत्यधिक लोकप्रिय तथा वयवसायिक सेवा हैं। यह सेवा एक मैगजीन जैसी होती हैं। मैगजीन के जैसे ही इसमें भी वेब
पेज होते हैं, परंतु उन वेब पेजों का आकार दूसरी मैगजीन से कही अधिक बड़ा होता हैं।
इन वेब पेजों पर विभिन्न प्रकार के लोकप्रिय पदार्थो तथा सेवाओं से संबंधित सूचनाएँ उपलब्ध रहती हैं। किसी वेब पेज को बनाकर ,आपको कुछ शुल्क देकर इंटरनेट पर डालनी पड़ती हैं। पर अब ये फ्री भी उपलब्ध हैं। इन वेब पेजों के समूह की जो एक वयक्ति अथवा संसथान के बारे में सूचनाओं को दर्शाता हैं ,उसे वेब साईट कहते हैं। प्रत्येक वेब साईट के अलग -अलग वेब एड्रेस होते हैं , जिसे URL
(Uniform Resource Locator ) कहते हैं: जैसे - https://cpltech2020.blogspot.com/ जहाँ http: हाइपर -टैक्सट -ट्रांसफर प्रोटोकॉल का नाम हैं तथा शेष उस वेब साइट का एड्रेस हैं। इंटरनेट पर सूचनाओं को ढूँढ़ने का सबसे सरल तरीका हैं। की आप किसी भी एक सुचना पर क्लिक कीजिए , जिससे वह अपने आप उससे संभंधित सारि सूचनाओं को स्क्रीन पर प्रदर्शित कर देगा।
3. फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल (File Transfer Protocol ) - यह प्रोटोकॉल आपकी फाइलों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने के लिए उपयोग में लाया जाता हैं।
4. टेलनेट (Telnet) - यह प्रोटोकॉल आपको किसी दूसरे कंप्यूटर सिस्टम पर पहुँचाकर उस पर उपलब्ध सुविधाओं का प्रयोग करने की सुविधा प्रदान करता हैं।
5. इलेक्ट्रॉनिक बुलेटिन बोर्ड (Electronic Bulletin Board) - यह इंटरनेट समाचार सेवा हैं, जिसके आप यदि सदस्य बन जाएँ तो इसके द्वारा आपको किसी समाचार अथवा सुचना को सार्वजनिक रूप में उपलब्ध कराया जा सकता हैं।
6. गोफर (Gopher ) - यह इंटरनेट सुविधा विशव की अनेक लाइब्रेरी तथा सर्वारो से सुचना उपलब्ध करने का सरलतम माध्यम हैं।
7. ई -कॉमर्स (E - Commerce ) - दुनिया में दूर- दूर स्थित वयक्तियों तथा संस्थानों के द्वारा इंटरनेट का उपयोग करते हुए , वस्तुओं तथा सेवाओं खरीद -बिक्री या लेन -देन किया जाता हैं। इस सुविधा को
ई -कॉमर्स (E - Commerce ) कहते हैं।
हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर के बारे , सी० पी० यू० की बनावट के बारे में जानने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए।
अगले पेज पर हमने इंटरनेट के बारे और भी बोहोत सारी जानकारी दे राखी हैं। अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी हैं। तो कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद। .....
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box