सॉफ्टवेयर क्या हैं ?(What is Software ?),प्रोग्रामिंग भाषा (Programming Language)

सॉफ्टवेयर क्या हैं ?(What is Software ?)

सॉफ्टवेयर क्या हैं  (What is Software ) इसके प्रकार  आप ये जानते होंगे की सॉफ्टवेयर किया हैं। 
कुछ ही वर्ष पहले मानव के जीवन में कंप्यूटर आया हैं  आप ये भी जानते होंगे  लेकिन कंप्यूटर के आने के बाद हम बहुत आलसी हो गए हमारी पूरी जिंदगी ही बदल गई आज हम सारे काम कंप्यूटर के जरिए ही करते हैं। पर मोबाइल (Mobile ) के द्वारा कुछ ज्यादा ही किया जा रहा हैं। और इसी कंप्यूटर (Computer )और मोबाइल (Mobile ) की वजह से हमारी जिन्दी बहुत आसान  भी हो गई हैं।
हलांकि कंप्यूटर (Computer )एक इलेक्ट्रिक डिवाइस ही हैं। पर ये बहुत सारे काम एक साथ कर सकता हैं। उद्धरण के लिए ये बहुत सारे कम्प्यूटेशन (Computation ) बहुत ही ज्यादा स्पीड में कर सकता हैं  जो सायद ही कोई और मशीन या हम इंसान कर पाए  पर हाँ इसे बनाया तो इंसान ने ही हैं। 
ये बहुत से इलेक्ट्रिक पार्ट से बनाया जाता हैं जिसे छू सकते हैं महसूस कर सकते हैं इसे हार्डवेयर (Hardware )कहते हैं ,ऐसे ही प्रोग्राम (Programs )को और कमांड (Commands ) को हार्डवेयर (Hardware ) की ड्राइव चलाती हैं।  जिन्हे सॉफ्टवेयर (Software )कहा जाता हैं। जैसे की उदहारण के लिए आप जो ये पोस्ट पढ़ रहे हैं , ये भी एक सॉफ्टवेयर (Software ) के जरिये पढ़ रहे हैं। जिसे आप वेब ब्राउज़र  (Web Browser ) के नाम से जानते हैं। वो भी एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software ) हैं जैसे हमारे शरीर में  कान,नाक ,हाथ ,पाव ,आँख , और भी बहुत सारे पार्ट्स हैं  ,और जैसे हम हर एक चीज महसूस ,दया प्यार दर्द भी हमारे अंदर होता हैं  वैसे ही कंप्यूटर Computer  भी 
दो  चीजों  से बना हैं हरद्वारे  जिसे हम छू सकते हैं महसूस कर सकते हैं जैसे की हमारे  हाथ ,पाँव ,आँख ,कान ,नाक  ये सब हमारे शरीर के हार्डवेयर हैं  वैसे ही कंप्यूटर के पार्ट्स हार्डवेयर होते हैं ,और दूसरा सॉफ्टवेयर (Software ) जैसे हमारे अंदर प्यार ,दर्द ,दया , ये सब होता तो हैं पर इसे छू नहीं सकते सिर्फ महसूस कर सकते हैं इसी प्रकार से सॉफ्टवेयर (Software ) भी होता हैं  जिसे हम किसी के अंदर देख तो सकते हैं पर हाथ नहीं लगा सकते हैं। 
आज के जमाने बहुत सारे डिवाइस हैं जैसे  लैपटॉप (Laptop ),मोबाइल (Mobile ),डेस्कटॉप (Desktop ) ये सभी डिवाइस सॉफ्टवेयर  Software  प्रोग्राम  Program से चलती हैं। असल में ये जानते हैं की ये सॉफ्टवेयर होता क्या हैं। 

सॉफ्टवेयर क्या हैं  या सॉफ्टवेयर किसे कहते हैं (What is Software )

बहुत सारे प्रोग्राम  Programs  का कलेक्शन  Collection होता हैं  सॉफ्टवेयर  Software  जो की एक कंप्यूटर Computer के रूप  में कार्य करता हैं ,सॉफ्टवेयर एक प्रकार का प्रोग्राम सेट होता हैं। जिसे की एक टास्क दिया जाता हैं। हम अपने कंप्यूटर  Computer में हम जितने भी टास्क  Task करते हैं ,सभी इस सॉफ्टवेयर  Software के जरिये ही संभव होता हैं सॉफ्टवेयर  Software  उन सेट Set  of 
Instruction  को Refer  करते हैं जिन्हे फीड Fed  किया जाता हैं प्रोग्राम Program  के फॉर्म Form में जिससे वो पुरे कंप्यूटर सिस्टम Computer System  को गवर्न Govern कर सके और दूसरे हार्डवेयर Hardware Componentts  को प्रोसेस Process कर सके।  ये वो कमांड्स Commands होते हैं जो हार्डवेयर Hardware को drive करते हैं , उदहारण  जैसे  एमएस  वर्ड MS -Word जिसमे हम कुछ 
अगर टाइप Type करते हैं ,फोटोशॉप  Photoshop जिसमे हम Photos  एडिट  Edit करके  Chrome जिसे इंटरनेट एक्सेस  Internet Access  करते हैं जिसे हम सब ब्राउज़र Browser भी कहते हैं। 

सॉफ्टवेयर डेफिनेशन (Software Defination )
            सबसे पहले ऑपरेटिंग सिस्टम  Operating System और  एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम  Android Operating System  सॉफ्टवेयर Software को मोबाइल Mobile. या कंप्यूटर Computer में इनस्टॉल  install किया जाता हैं, और बाद में इसे आप प्रयोग करते हैं ,ये  प्रोग्राम Programs और इंस्ट्रक्शन  Instructions हे किया इसको बारे में जानने के लिए पहले आप को प्रोगरामिंग लैंग्वेज (Programing Language ) के बारे में जानना होगा  तो चलिए पहले इसके बारे जानते हैं। 

प्रोग्रामिंग भाषा (Programming Language)
           प्रोगरामिंग भाषा  Programming Language ये एक ऐसी  प्रोग्रामिंग भाषा होती हैं। 
जिससे हम कंप्यूटर  सॉफ्टवेयर  Computer Software  या मोबाइल एप्लीकेशन  Mobile Application बनाते हैं ,इसमें बहुत सारे कीवर्ड  Keyword , फंक्शन Function और रूल्स Rules होते हैं  rules के द्वारा हम ऐसे प्रोग्राम Programs लिख  सकते हैं। जैसे प्रोग्राम Programs को कंप्यूटर Computer समझता हैं कुछ निर्देश परफॉर्म Perform करता हैं।   यह कह सकते हैं की प्रोग्रामिंग भाषा (Programming Language ) का प्रयोग करके सॉफ्टवेयर Software या एप्लीकेशन Application बना सकते हैं।  उदहारण  जैसे - C , C++, JAVA ,Pethon ,PHP ,NET ,COBOL आदि प्रोग्रामिंग 
 भाषा  (Programming Language ) का प्रयोग करके सॉफ्टवेयर Software या एप्लीकेशन Application बना सकते हैं।  आप ने देखा होगा की Play Store पर बहुत सारे एप्लीकेशन Application होते हैं ऐसे ही इंटरनेट नेट पर बहुत सरे सॉफ्टवेयर Software  होते हैं जो की इन्ही भाषाओं का प्रयोग करके बनाये जाते हैं। 


प्रोग्राम एवं इंस्ट्रक्शन (What is Program and Instruction )

          बहुत सारे इंस्ट्रक्शन Instructions  को मिलके  प्रोग्राम Program बनाया जाता हैं। प्रोग्रामिंग भाषा (Programming Language ) का प्रयोग  करके ये प्रोग्राम बनाये जाते हैं।  आपने अपने कंप्यूटर  Computer या मोबाइल Mobile में देखा होगा की कैलकुलेटर Calculator होता हैं जिससे आप  Addition  Subtraction ,and Multiplication और डिवीज़न Division कर सकते हैं। 
कैलकुलेटर Calculator एक सॉफ्टवेयर Software  हैं ,इसमें स्थित Addition  के लिए अलग प्रोग्राम Program ,सब्ट्रैक्शन Subtraction  के लिए अलग से ऐसे ही प्रोग्राम  मल्टिप्लिकेशन डिवीज़न  Program ,Multiplication ,Division  के लिए प्रोग्राम  Program लिखे  जाते हैं। ये चारो प्रोग्राम Program जब एक ही जगह पर जोड़ दिए जाते हैं तो एक बड़ा प्रोग्राम Program बन जाता हैं। 
जिसे हम सॉफ्टवेयर  Software कहते हैं। 

इंस्ट्रक्शन क्या हैं ?What IS Instruction ?\

             प्रोग्राम Program  में 4 से 5 लाइन Line  का Code रहता हैं। जो एक सॉफ्टवेयर Software का छोटा सा काम करता हैं जिसे हम इंस्ट्रक्शन Instruction कहते हैं। इंस्ट्रक्शन Instruction  में हर एक लाइन Line को कमांड Command कहते हैं अब सीखते  हैं। 


सॉफ्टवेयर के प्रकार (Type of  Software )

          कार्य करने के सैली को आसान करने के लिए कम समय में करने के लिए इनको बनाया गया हैं 
हम जब भी कंप्यूटर Computer  कोई काम करते हैं तो सॉफ्टवेयर Software का प्रयोग करते जैसे -व्हाट्सप्प Whatsapp या फेसबुक Facebook होता हैं। ये तीन प्रकार के होते हैं। 

  • सिस्टम सॉफ्टवेयर System Software 
  • एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर Application Software 
  • यूटिलिटी सॉफ्टवेयर Utility Software 

सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software )

                     सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software ) वो सॉफ्टवेयर  Software होता हैं जो कंप्यूटर Computer के बैकग्राउंड Background के प्रोसेस Process  को संभालता हैं इसे सिस्टम सॉफ्टवेयर System Software कहते हैं क्योँकि ये सिस्टम System मतलब कंप्यूटर Computer को चलाने में मदद करता हैं इनकी मदद से कंप्यूटर Computer दूसरे कंपोनेंट्स Components जैसे हार्डवेयर Hardware को चलाने सक्षम होता हैं। आप अपने कंप्यूटर Computer में जितने भी सॉफ्टवेयर Software इनस्टॉल Install करते हैं सभी यही प्रोग्राम चलाता हैं अगर कंप्यूटर Computer ये सिस्टम न होता तो कोई भी एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर Application Software नहीं चला सकते हैं। 

ऑपरेटिंग सिस्टम Operating System 

             ऑपरेटिंग सिस्टम Operating System  एक ऐसा सॉफ्टवेयर हैं जो की यूजर मतलब आप के और कंप्यूटर Computer हार्डवेयर Hardware के बीच एक दिल के जैसा काम करता हैं जैसे की हमारा दिल या एक बहुत ही बड़ा प्रोग्राम हैं। उदाहरण जैसे -विंडोज Windows ,लिनक्स Linux एवं And मैकओस Macos ,एंड्राइड Android होते हैं। 
  


सिस्टम सॉफ्टवेयर से जुडी और भी जानकारी हमने दी हुयी हैं आप लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं। 
हमारी पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद। .. 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एम० एस० - एक्सेल ( MS - Excel ) ,चार्ट विजार्ड द्वारा चार्ट बनाना ( Preparing Charts By Chart Wizard )

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज क्या हैं (Microsoft Windows),ऑपरेटिंग सिस्टम क्या हैं?(What Is a Operating System )

'सी ' प्रोग्रामिंग भाषा ('C' Programming Language)