टैक्सट तैयार करना (Creating Text ) , आर्टिस्टिक टैक्सट (Artistic Text) ,नोड्स का ज्ञान ( Understanding Nodes )
टैक्सट तैयार करना (Creating Text )
टैक्सट टूल में दो प्रकार के टैक्सट होते हैं।
(क ) आर्टिस्टिक टैक्सट ( Artistic Text )
(ख ) पैराग्राफ टैक्सट (Paragraph Text )
1. आर्टिस्टिक टैक्सट (Artistic Text)
इसका निर्माण टैक्सट टूल के द्वारा किया जाता हैं। आप इस टूल का प्रयोग कोरल ड्रॉ में रेखाएँ , शीर्षक अथवा प्रभाव उत्पन्न करने के लिए कर सकते हैं। इस टेक्सट में लगभग 52000 अक्षर होते हैं।
स्केलिंग एंड मिररिंग ऑब्जेक्ट्स ( Scaling And Mirroring Objects )
आप यह कार्य दो विधियों द्वारा कर सकते हैं -
(क ) सर्वप्रथम वस्तु बनाकर उसे (Pick Tool ) से स्लेक्ट करें।
(ख ) Scale And Mirror Roll Up खोलने के लिए (Arrange -Transform -Scale And Mirror चुनिए।
(ग ) वस्तु को लंबवत अथवा क्षैतिजिय दिशा में डालने के लिए H एवं V टैक्सट बॉक्स में से ईच्छानुसार प्रतिशत चुनिए।
(घ ) चुनी गई वस्तु की मिरर इमेज तैयार करने के लिए मिरर सलेक्शन में से ( Horizontal ) अथवा (Vertical ) मिरर बटन चुने।
(ङ ) वास्तविक वस्तु को सही स्थान पर रखते हुए (Apply to Duplicate) बटन के द्वारा वस्तु की एक प्रति तैयार करें।
आर्टिस्टिक टैक्सट (Artistic Text)
2.. नोड्स का ज्ञान ( Understanding Nodes )
नोड्स वेक्टर के कलात्मक कार्यो के निर्माणकारक तत्व होते हैं। टूलबॉक्स के द्वारा बनाई गई किसी भी वस्तु , जैसे - रेखा , वक्र अथवा आकृति में नोड पाया जाता हैं। रेखाओं एवं वक्रों की अंत में पाए जाने वाले बॉक्स नोड्स कहलाते हैं।
नोड्स तीन प्रकार के होते हैं।
(क ) कस्प नोड (Cusp Node)
(ख ) स्मूथ नोड (Smooth Node)
(ग ) सिमेट्रिकल नोड ( Symmetrical Node)
नोड्स का ज्ञान ( Understanding Nodes )
कस्प - कस्प नोड का प्रयोग ऐसी स्थिति में किया जाता हैं जहां वक्र की आकृति को किनारे के बिंदु में परिवर्तित करना हो।
स्मूथ नोड - जहां दो रेखाएँ मिलती हैं वहां इसका प्रयोग किया जाता हैं।
सिमेट्रिकल नोड - जब आप बेजियर टूल की मदद से आकृति बनाते हैं तब आप सीमेट्रिकल नोड में ही कार्य करते हैं।
3. नाइफ टूल ( knife Tool)
(Shape Fly Out) टूल में पाया जाना वाला दूसरा टूल नाइफ टूल होता हैं। प्रदर्शित Fly Out मेन्यू में से Pick Tool एवं Knife Tool के निचे स्थित (Shape Tool) पर क्लिक करें। (Knife Tool ) की आकृति
(Edit roll Up ) में स्थित (Break Curve Button ) के समान होती हैं। अंतर केवल इतना होता हैं की किसी वस्तु को अलग करने के लिए आपको किसी नोड पर क्लिक नहीं करना पड़ता।
नाइफ टूल ( knife Tool)
4. इरेजर टूल (Eraser Tool )
( Eraser Tool Shape Fly Out ) टूल का तीसरा टूल होता हैं। सर्वप्रथम (Pick Tool) के निचे से
(Shape Tool ) पर क्लिक करें। अब प्रदर्शित हुए (Fly Out Menu) में से (Eraser Tool ) पर क्लिक करें। आप इस टूल को वस्तुओं पर घुमाकर उन्हें मिटा सकते हैं। इरेजर टूल का आइकन आप ऊपर के चित्र में देख सकतें हैं।
5. आउटलाइन पेन डायलॉग बॉक्स ( Outline Pen Dialog Box )
आप वस्तुओं में आउटलाइन डालने के लिए आउटलाइन पेन डायलॉग बॉक्स का प्रयोग करते हैं। आप इस बॉक्स में आउटलाइन कर रंग , चौड़ाई एवं शैली निश्चित कर सकते हैं।
(Outline Pen Dialog Box)
6. ज़ूम टूल ( Zoom Tool)
इसका प्रयोग कोरल ड्रॉ में बनाई गई वस्तुओं में (Zooming In एवं Zooming Out ) प्रभाव डालने के लिए किया जाता हैं। आप ज़ूम टूल का प्रयोग वस्तुओ के आवर्धन स्तर को काम करने के लिए करते हैं। आप इसके द्वारा किसी क्षेत्र को क्लिक करके अपने स्थान से हटा भी सकते हैं।
7. वस्तुओं का क्रम बदलना ( Changing Order Of Object )
आप कोरल ड्रॉ में बनाई गई वस्तुओं का क्रम भी बदल सकते हैं। (Arrange -Order ) कमांड के द्वारा सलेक्ट की गई वस्तुओं के क्रम में परिवर्तन ला सकते हैं।
8. इंटरसेक्टिंग ऑब्जेक्ट्स ( Intersecting Object )
आप वस्तुओं को बाँटने के लिए ( Intersected Roolup ) का प्रयोग करते हैं।
9. एलाइनिंग ऑब्जेक्ट्स (Aligning Objects )
आप दो या दो से अधिक वस्तुओं को(Align And Distribute) डायलॉग बॉक्स द्वारा पंक्तिबदध कर सकते हैं। आप इस बॉक्स में एलाइनमेंट की शैली भी बता सकते हैं। आप वस्तुओं को लंबवत एवं क्षैतिजीय दिशा में भी पंकितबदध कर सकते हैं।
आप निम्न प्रकार से वस्तुओं को पंकितबदध कर सकते हैं।
(क ) सर्वप्रथम ढेर सारी वस्तुएँ बनाकर उन्हें सलेक्ट कीजिए।
(ख ) अब Arrange -Align And Distribute चुनिए।
(ग ) प्रदर्शित डायलॉग बॉक्स में से Aligh Tab चुनिए।
10. वस्तुओं को बाँटना ( Distributing Object )
आप Distribute बॉक्स में स्थित विकल्पों के द्वारा वस्तुओं का बाँट सकते हैं।
Distribute का अर्थ हैं - पंक्तिबदध करते समय वस्तुओं के मध्य समान खाली स्थान छोड़ना।
11. इंटरएक्टिव डिस्टॉरशन टूल (Interactive Distortion Tool )
यह टूल बॉक्स के (Interactive Tools) के (Flyout ) मेन्यू में उपलब्ध होता हैं। डिस्टॉरशन नोड्स तीन प्रकार के होते हैं।
(क ) पुश एंड पुल (Push And Pull)
(ख ) जिपर (Zipper )
(ग ) ट्विस्टर (Twister )
12. पुश एंड पुल ( push And Pull )
(Push and Pull) बटन के द्वारा आप चुनी गई वस्तुओं को बाँट सकरते हैं।
13. जिपर डिस्टॉरशन (Zipper Distortion )
आप जिपर डिस्टॉरशन के द्वारा कई सारे रुचिकर प्रभाव उत्पन्न कर सकते हैं।
14. ट्विस्टर डिस्टॉरशन (Twister Distortion )
यह वस्तु को दक्षिणावृत्त अथवा उसकी विपरीत दिशा में घुमा सकते हैं , जिसे आप प्रॉपर्टी बार के द्वारा निश्चित कर सकते हैं।
15. ब्लैंड तैयार करना (Creating Blends )
माध्यमिक आकृति एवं रंगों के प्रयोग से दो वस्तुओं को मिलाने की किर्या को ब्लैंड खा जाता हैं ,. जब आप पहली वस्तु बनाते हैं. एवं इसके पश्चात उन दोनों को मिला देते हैं तो इस प्रकिर्या को ब्लैंड कहते हैं।
16. कोरल ड्रॉ में फाइल सेव् करना ( Saving A File In Coral Draw)
सर्वप्रथम File पर क्लिक करके मेन्यू में से Open पर क्लिक करें। प्रदर्शित डायलॉग बॉक्स में से फाइल स्लेक्ट करके oK पर क्लिक करें। आपकी फाइल खुल जाएगी।
17. कोरल ड्रॉ में फाइल खोलना ( Opening A File In Coral Draw )
कोरल ड्रॉ में आप निम्न प्रकार से फाइल खोल सकते हैं।
सर्वप्रथम फाइल (File ) पर क्लिक करके मेन्यू में से Open पर क्लिक करें। प्रदर्शित डायलॉग बॉक्स में से फाइल स्लेक्ट करके Ok पर क्लिक करें। आपकी फाइल (File ) जाएगी।
आफकोष आपको ये पोस्ट पसंद आईं होगी हमने दो पेजो में कोरल ड्रॉ के बारे सारी जानकारी दी हैं। अब अगले पेज पर आपको और भी जानकारी दी जाएगी। (Please Comment ) जरूर बताये आपको पोस्ट किसी लगी
हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद। ...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box