एम० एस० - एक्सेल ( MS - Excel ) , चार्टो में सुधार करना ( Editing charts )
एम० एस० - एक्सेल ( MS - Excel ) , चार्टो में सुधार करना ( Editing charts )
1. चार्टो में सुधार करना ( Editing charts )
यदि आप चार्ट के किसी विशेष तत्व या भाग जैसे - शीर्षक , संकेत ,बार आदि को सरकाना या सुधारना चाहते हैं तो उसको क्लिक करके चुन लीजिए। इससे उसको चारो और हेंडिल बन जाएंगे। अब आप इन हैंडिलो की सहयता से उनका आकार बदल सकते हैं और इधर - उधर सरका सकते हैं।
यदि आप किसी तत्व में कोई बड़ा सुधार करना चाहते हैं। तो उस तत्व को डबल क्लिक कीजिए। ऐसा करने पर आपको उस तत्व से संबंधित डायलॉग बॉक्स दिया जाएगा , जिसमे आप कोई भी सेटिंग कर या बदल सकते हैं। उदहारण के लिए , यदि आप चार्ट के संकेत भाग को डबल -क्लिक करते हैं तो आपको निचे के चित्र की तरह फॉर्मेट लिजेंड ( Format Legends ) डायलॉग बॉक्स दिया जाएगा , जिसकी विभिन्न टैब्शीटो में संकेतो ( Legends ) के लिए रंग , फोन्ट ,स्थान आदि की सेटिंग की जा सकती हैं।
चार्टो में सुधार करना ( Editing charts )
2. चार्ट टूल बार ( Chart Toolbar )
चार्ट बनाने अथवा बने हुए चार्ट में सुधार करने का कार्य चार्ट टूल बार की सहयता से भी सरलता से किया जा सकता हैं। आप View मेन्यू के Toolbars सब - मेन्यू में Chart विकल्प को सेट करके इस टूल बार को अपनी स्क्रीन पर खोल सकते हैं। चार्ट का कोई भाग बनाने या सुधारने के लिए इस टूलबार के (Chart Object) ड्राप -डाउन लिस्ट बॉक्स के तीर को क्लिक करके खोल लीजिए और उसमे से जिस वस्तु को आप सुधारना चाहते हैं उसे क्लिक करके चुन लीजिए। इससे उस वस्तु के बारे में सेटिंग करने के लिए आपको उचित डायलॉग बॉक्स दिया जाएगा। आप किसी बने हुए चार्ट का टाइप भी बदल सकते हैं। इसके लिए उस चार्ट को चुनकर चार्ट टूलबार में चार्ट टाइप ( Chart Type ) टूल के तीर को क्लिक कीजिए। इससे चार्टो की सूचि आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी। इस सूचि में से आप अपनी पसंद का टाइप चुन सकते हैं। ऐसा करते ही आपका चुना हुआ चार्ट नए प्रकार का बन जाएगा।
3. चार्ट को छपवाना (Printing Chart )
किसी वर्कशीट को छपवाते समय यदि छापे जाने वाली रेंज में चार्ट या उसका कोई भाग सम्मलित हो तो वह चार्ट साथ ही छापा जाता हैं यदि आप केवल चार्ट को छपवाना चाहते हैं , तो प्रिंट एरिया (Print Area )
के रूप में केवल वह रेंज दीजिए , जिसमे चार्ट आता हैं। प्रिंट एरिया की सेटिंग आप या तो File मेन्यू के (Print Area ) विकल्प के झरना मेन्यू में या File मेन्यू के ( Page Setup ) आदेश के डायलॉग बॉक्स की Sheet टैब्शीट मे कर सकते हैं। इस सेटिंग के बाद आप जब भी Print आदेश देंगे , केवल चार्ट ही छापा जाएगा। आप चार्ट को चुनकर Print डायलॉग बॉक्स में ( Selection ) विकल्प को सेट करके भी केवल चार्ट को छपवा सकते हैं। यदि आप अपनी वर्कशीट को बिना चार्ट के छपवाना चाहते हैं। तो प्रिंट एरिया में वह रेंज दीजिए जिसमे चार्ट न आता हो आवश्यक होने पर चार्ट को दूर सरका दीजिए।
4. चार्टो को हटाना ( Deleting Chart)
यदि आप किसी चार्ट को वर्कशीट से हटा देना चाहते हैं तो उस चार्ट को चुनकर या तो कुंजीपटल पर Del या Delete बटन दबाइये या Edit मेन्यू के Clear आदेश के मेन्यू में All विकल्प चिङिये। ऐसा करने से चार्ट गायब हो जएगा। Undo आदेश द्वारा आप चार्ट को फिर से वापस ला सकते हैं।
अगर आप को हमारी पोस्ट यूज फूल लगी हो तो कमेंट करके जरूर बताये। आगे आपको। MS Word , NotePade , और भी बोहोत सारी जान कारिया दी गयी हैं। आप वहां से पढ़ सकते हैं। हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद। ....
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box